

मेघा, सन्मार्ग संवाददाता
हावड़ा : 16 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बार फिर सड़क दुर्घटना सामने आई है। कोना के पास सड़क पार करने के दौरान एक व्यक्ति को तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, व्यक्ति सड़क पार कर रहा था, तभी अचानक तेज गति से आ रही बाइक ने उसे कुचल दिया। सूचना मिलते ही कोना ट्रैफिक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। मृतक की पहचान की कोशिश की जा रही है। दुर्घटना के बाद कुछ समय के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित रहा, हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप से जल्द ही स्थिति सामान्य कर दी गई।