

कोलकाता : रविवार को लगातार रेड के बाद, सोमवार सुबह फिर से आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष सीबीआई कार्यालय में पेश हुए। यह दसवां दिन है जब संदीप घोष सीबीआई कार्यालय में पेश हुए हैं। इसके साथ ही, आरजी कर अस्पताल के फॉरेंसिक अधिकारी देवाशीष सोम और पूर्व सुपरिंटेंडेंट संजय बशिष्ठ ने भी सोमवार को सीबीआई कार्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। रविवार को केंद्रीय एजेंसी ने उनके घरों पर छापेमारी की थी, जिसके बाद उन्हें सोमवार को निज़ाम पैलेस में बुलाया गया था। वहां देवाशीष और संजय ने अपनी पेशी दी। यह मामला आर्थिक अनियमितताओं और एक गंभीर अपराध से जुड़ा हुआ है, और सीबीआई इसकी गहन जांच कर रही है। आरजी कर अस्पताल के वर्तमान मेडिकल सुपरिंटेंडेंट और प्रोफेसर डॉक्टर सप्तर्षि चटर्जी सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआई कार्यालय पहुंचे। यह पेशी एक महत्वपूर्ण जांच का हिस्सा है, जिसमें अस्पताल से जुड़े आर्थिक अनियमितताओं और अन्य गंभीर मामलों की गहन पड़ताल की जा रही है। डॉक्टर चटर्जी की उपस्थिति को इस जांच में एक अहम कदम माना जा रहा है। सीबीआई अधिकारी इस मामले को लेकर लगातार पूछताछ कर रहे हैं और अस्पताल के कई अधिकारियों को पहले भी बुलाया जा चुका है।