

हुगली : नये वर्ष पर हुगली-चुंचुड़ा नगरपालिका क्षेत्र के लोगों को जल्द ही पार्किंग शुल्क से राहत मिलेगी। स्थानीय विधायक असित मजुमदार और चुंचुड़ा नगरपालिका के नवनियुक्त चेयरमैन सौमित्र घोष ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नववर्ष से वाहन पार्किंग करने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस संबंध में निर्णय नगरपालिका की बोर्ड मीटिंग में लिया गया है। इसके साथ ही यह भी बताया गया कि विधायक असित मजुमदार ने केएमडीए के पास 210 सड़कों की मरम्मत और निर्माण के लिए आवेदन किया था, जिनमें से 188 सड़कों को मंजूरी मिल गई है। एक से तीस वार्ड तक सड़क निर्माण का कार्य नववर्ष में तेजी से शुरू होगा और मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा, हर महीने रविवार को चेयरमैन और विधायक नगरपालिका कार्यालय में उपस्थित रहेंगे और लोगों की समस्याओं की जानकारी लेकर उनके समाधान का प्रयास करेंगे। शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पार्षदों का भी सहयोग लिया जाएगा।