विद्यासागर सेतु और सांतरागाछी ब्रिज पर मरम्मत कार्य, आज ट्रैफिक डायवर्जन

विद्यासागर सेतु और सांतरागाछी ब्रिज पर मरम्मत कार्य, आज ट्रैफिक डायवर्जन
Published on

मेघा, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता/हावड़ा: आज रविवार को सुबह 5 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक विद्यासागर सेतु (दूसरा हुगली ब्रिज) और सांतरागाछी ब्रिज अप्रोच पर मरम्मत कार्य के चलते यातायात व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा। यह डायवर्जन आम जनता की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लागू किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, HRBC द्वारा विद्यासागर सेतु पर सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक स्टे और होल्डिंग डाउन केबल तथा बेयरिंग बदलने का कार्य किया जाएगा। वहीं RVNL द्वारा संतरागाछी ब्रिज अप्रोच पर P-61 पोर्टल के लिए अस्थायी I-गर्डर एरेक्शन का काम किया जाएगा।

इस दौरान लागू रहने वाले प्रमुख यातायात डायवर्जन इस प्रकार हैं

कोलाघाट की ओर से NH-16 होते हुए आने वाले वाहन, जो कोना एक्सप्रेसवे/दूसरा हुगली ब्रिज से कोलकाता जाना चाहते हैं, वे धुलागढ़–निबरा–सलप–पाकुड़िया–CCR ब्रिज होते हुए निवेदिता सेतु का उपयोग करें। डानकुनी की ओर से आने वाले वाहन, जो कोना एक्सप्रेसवे/दूसरा हुगली ब्रिज से कोलकाता जाना चाहते हैं, वे निवेदिता सेतु का इस्तेमाल करें। कोलकाता से हावड़ा की ओर जाने वाले वाहन, जो दूसरे हुगली ब्रिज का उपयोग करना चाहते हैं, वे हावड़ा ब्रिज या निवेदिता सेतु का उपयोग करें। कोलाघाट की ओर जाने वाले वाहन (मालवाहक वाहनों को छोड़कर) काजीपाड़ा–जीटी रोड–बेताईतल्ला–आंदुल रोड–आलमपुर–NH-16–धुलागढ़–रानीहाटी मार्ग अपनाएं। डानकुनी की ओर जाने वाले वाहन (मालवाहक वाहनों को छोड़कर) निम्न मार्गों का उपयोग कर सकते हैं। हांग सांग क्रॉसिंग से दाहिना मोड़–शैलेन मन्ना सरणी–शनपुर मोड़–बायां मोड़–हावड़ा आमता रोड–सलप–NH-16–पाकुड़िया–CCR ब्रिज–मैतीपाड़ा–डानकुनी, या काजीपाड़ा–जीटी रोड/फोरशोर रोड–सलकिया–बाली–जीरो पॉइंट–मैतीपाड़ा सांतरागाछी स्टेशन जाने वाले छोटे वाहन सांतरागाछी स्टेशन तक कोना एक्सप्रेसवे का उपयोग कर सकेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे निर्धारित समय के दौरान वैकल्पिक मार्गों का पालन करें और सहयोग बनाए रखें, ताकि मरम्मत कार्य सुचारु रूप से पूरा किया जा सके।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in