कब मनाई जा रही साल की सबसे बड़ी एकादशी, धन लाभ के लिए चौखट पर बांधे ये 1 चीज, घर …

कब मनाई जा रही साल की सबसे बड़ी एकादशी, धन लाभ के लिए चौखट पर बांधे ये 1 चीज, घर …
Published on

कोलकाता : निर्जला एकादशी साल की सबसे बड़ी एकादशी के रूप में जानी जाती है। इस बार निर्जला एकादशी 18 जून 2024, दिन मंगलवार को मनाई जा रही है। इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा का विधान है। मान्यता है जो भक्त निर्जला एकादशी पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा अर्चना करता है उसे अपने जीवन में कभी धन की कमी नहीं होती और उनके ऊपर भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है। इसके अलावा निर्जला एकादशी के दिन घर की चौखट पर एक चीज बांध दी जाए तो मां लक्ष्मी का आशीर्वाद आपके ऊफर हमेशा बना रहेगा।

ज्योतिष के अनुसार अगर आप चाहते हैं कि आपको कभी धन की कमी न हो तो आप निर्जला एकादशी के दिन ये उपाय जरूर करें। सनातन धर्म में तुलसी के पौधे को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है। इस दिन तुलसी की जड़ से जुड़ा उपाय करने से आपको आर्थिक रूप से समपन्न बना सकता है।

मान्यता है जो व्यक्ति तुलसी की जड़ से जुड़ा ये उपाय करता है उसके घर कभी दरिद्रता नहीं आती साथ ही मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती है। ये उपाय आपके घर में आय के कई स्त्रोत बनाता है साथ ही आपको कर्जदार होने से भी बचाता है।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां लक्ष्मी स्वभाव से चंचल होती हैं और उन्हें रोकने के लिए ये उपाय बहुत सहायक हो सकता है।

करें ये उपाय

ज्योतिष के अनुसार तुलसी की जड़ को लाल कपड़े में अक्षत के साथ बांध कर घर के मुख्य द्वार की चौखट पर बांधने से घर में मां लक्ष्मी का स्थाई वास होता है इसके अलावा आपको कभी धन की कमी नहीं होती। इसके अलावा आप अपने घर के मुख्स द्वार पर मां लक्ष्मी के चरण भी लगा सकते हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in