Relief in Kolkata : ढाई घण्टे की बारिश में 6 डिग्री तक कम हुआ तापमान

Relief in Kolkata : ढाई घण्टे की बारिश में 6 डिग्री तक कम हुआ तापमान
Published on

उत्तर बंगाल में प्री मानसून बारिश हुई शुरू झुलस रहे दक्षिण बंगाल में 13 तारीख तक हीट वेव का अलर्ट

कोलकाता : चातक पक्षी की तरह बारिश का इंतजार कर रहे कोलकाता के लोगों के लिये शुक्रवार की दोपहर राहत लेकर आयी। लगभग ढाई घण्टे की बारिश में ही कोलकाता का तापमान लगभग 6 डिग्री सेल्सियस तक कम हो गया। बारिश से पहले कोलकाता का अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस था जबकि बारिश के बाद शाम 5.30 बजे अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रिकॉर्ड किया गया। लगभग 14 दिनों के बाद कोलकाता में हुई बारिश ने लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी से थोड़ी राहत दी। इस दिन लगभग 2.45 बजे से शुरू हुई। इस दिन कोलकाता के साथ ही साल्टलेक, उत्तर 24 परगना व हावड़ा के कुछ इलाकों में बारिश हुई जिससे उमस भरी गर्मी से कुछ समय के लिये लोगों को राहत मिली। अलीपुर मौसम विभाग की ओर से पहले ही कहा गया था कि कोलकाता समेत उत्तर 24 परगना, नदिया, बीरभूम, पूर्व मिदनापुर व पश्चिम मिदनापुर के इलाकों में बारिश होगी। ऐसे में दोपहर से ही आसमान में काले बादल छा गये और झमाझम बारिश भी हुई।
उत्तर बंगाल में सोमवार तक आ जायेगा मानसून अलीपुर मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि सोमवार तक उत्तर बंगाल में मानसून प्रवेश कर जायेगा। इस बीच, शुक्रवार से उत्तर बंगाल में प्री मानसून बारिश चालू हो गयी। इस दिन दार्जिलिंग व कालिम्पोंग के पहाड़ी इलाकों में बारिश हुई। इधर, बताया गया कि आगामी 11 से 15 तारीख तक अलीपुरदुआर, कूचबिहार व जलपाईगुड़ी में भारी बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं 24 घण्टों में 200 मि.मी. तक बारिश की संभावना जतायी गयी है। दक्षिण बंगाल के लिये अभी और इंतजार उत्तर बंगाल में भले ही प्री मानसून बारिश शुरू हो चुकी है, लेकिन दक्षिण बंगाल के लोगों को बारिश के लिये अभी और इंतजार करना होगा। बताया गया कि दक्षिण बंगाल में फिलहाल 13 तारीख तक हीट वेव चलने की संभावना है। ऐसे में 13 तारीख के बाद ही दक्षिण बंगाल के जिलों में बारिश की संभावना है। वहीं कोलकाता में भी परेशान करने वाला और उमस भरा मौसम जारी रहेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in