

मधु, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महा पर्व छठ पूजा के लिए रविवार से रवींद्र सरोवर को बंद कर दिया जायेगा। इसे लेकर पर्यावरणविदाें का दावा है कि पहली बार इतने समय के लिए रवींद्र सरोवर को बंद किया जा रहा है। केएमडीए के अधिकारी ने बताया कि कल यानी रविवार की सुबह 10 बजे से सरोवर को आम लोगों के लिए बंद कर दिया जायेगा। 28 तारीख तक सरोवर बंद रहेगा। वहीं रवींद्र सरोवर में मौजूद 3 क्लबों एंडरसन, कलकत्ता स्पोर्ट्स और लेक फ्रेंड्स क्लब के सदस्यों को 26 तारीख की शाम 5 बजे से सरोवर में प्रवेश की मनाही हो जायेगी जो 28 तारीख की शाम तक जारी रहेगी। सरोवर के बाहर मौजूद कलकत्ता रोइंग, बंगाल रोइंग और लेक क्लब 27 व 28 तारीख को बंद रहेंगे। इधर, पर्यावरणविद सौमेंद्र मोहन घोष ने कहा कि रवींद्र सरोवर के पानी में भारी मात्रा में जिंक और मैग्नीशियम जैसे मेटल पाये गये हैं जिस कारण गत 50 वर्षों में पहली बार रवींद्र सरोवर को इतने लंबे समय के लिए बंद किया जा रहा है। लेक मॉर्निंग वॉकर्स गिल्ड ने भी लंबे समय के लिए सरोवर को बंद करने पर आपत्ति जतायी और कहा कि डेढ़ दिन बंद रखना ही काफी था। वहीं सरोवर के पानी में जिंक और मैग्नीशियम की मात्रा पर केएमडीए के अधिकारी ने बताया कि पुरानी रिपोर्ट वैध नहीं है और उसका आकलन करने में भूल हुई थी। पानी में हेवी मेटल और मैग्नीशियम के लिए जो सोर्स होते हैं, वे रवींद्र सरोवर में नहीं पाये गये हैं।