बाली में एसआईआर के खिलाफ रैली

बाली में एसआईआर के खिलाफ रैली
Published on

वृद्धाओं और जनता की परेशानियों पर उठाया सवाल

मेघा, सन्मार्ग संवाददाता

हावड़ा : बाली में एसआईआर प्रक्रिया के कारण कई वृद्धा और आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ा, जिससे लोगों को कई घंटे लाइन में खड़े रहना पड़ा। हाल ही में एक महिला लाइन में खड़ी ही बेहोश हो गयी थी। इस स्थिति के विरोध में गुरुवार को बाली खाल से बादामतल्ला तक तृणमूल महिला कांग्रेस की ओर से एक रैली निकाली गई। रैली में तृणमूल युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कैलाश मिश्रा, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष कविता हल्दार, हावड़ा नगर निगम के सदस्य रियाज अहमद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। रैली में लोगों को होने वाली परेशानियों और लंबी लाइनों की समस्या पर जोर देकर कहा गया कि सरकार को इस मामले में शीघ्र सुधारात्मक कदम उठाने चाहिए। कार्यक्रम के दौरान रैलीकारियों ने एसआईआर प्रक्रिया में सुधार की मांग करते हुए नागरिकों की सुविधा और हित को सर्वोपरि रखने का आह्वान किया। इस दौरान कैलाश मिश्रा ने कहा कि इस प्रक्रिया से हर कोई को परेशानी हुई है। खासकर महिलाओं को बहुत ज्यादा दिक्कतें हुई। उन्हीं के समर्थन में यह रैली निकाली गयी है।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in