संजय मुखर्जी को बनाया गया डीजी दमकल
कोलकाता : लोकसभा चुनाव और विधानसभा के उपचुनाव खत्म होते ही एक बार फिर राज्य में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के तबादले किये गये। सोमवार को इस संबंध में विज्ञप्ति जारी की गयी। जारी विज्ञप्ति के अनुसार राज्य के आईटी विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी राजीव को एक बार फिर राज्य का डीजीपी बनाया गया है। इसके अलावा राज्य के डीजीपी संजय मुखर्जी को राज्य के दमकल विभाग का डीजीपी बनाया गया है। यहां उल्लेखनीय है कि तीन महीने पहले लोकसभा चुनाव की गोषणा होने के बाद ही चुनाव आयोग ने राजीव कुमार को राज्य पुलिस के डीजीपी के पद से हटा दिया था। उनकी जगह संजय मुखर्जी को डीजीपी बनाया गया था। अब चुनाव समाप्त होने के बाद राजीव कुमार को दोबारा डीजीपी बनाया गया है।
Visited 171 times, 1 visit(s) today