कोलकाता समेत जिलों में भारी बारिश के आसार, परेशान पूजा समितियां
कोलकाता : लगातार हाे रही कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश ने पश्चिम बंगाल के लगभग सभी जिलों को भिगो कर रख दिया है। इसका कारण बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनना बताया जा रहा है। इस कारण उत्तर बंगाल में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी। कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के कुछ हिस्सों में मंगलवार यानी आज भी बारिश जारी रहेगी। पहाड़ी इलाकों समेत पांच जिलों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। मालदह और दिनाजपुर में धीरे-धीरे तापमान और आर्द्रता की परेशानी का अनुभव होगा। बुधवार से मौसम में और बदलाव आएगा। सोमवार और मंगलवार को दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार, कूच बिहार और जलपाईगुड़ी में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। दक्षिण बंगाल में सुबह से ही बादल छाए रहेंगे। दिन चढ़ने के साथ कुछ स्थानों पर आंशिक बादल भी देखे जा सकते हैं। कुछ जिलों में गरज के साथ दो या तीन बार हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। दुर्गा पूजा में खलल डाल सकती है बारिश
मौसम विभाग ने दुर्गा पूजा के दौरान भी बारिश के आसार जताये है, जिस कारण पूजा समितियां परेशान है। उनका कहना है कि अगर इसी तरह बारिश जारी रहेगी तो पंडाल निर्माण कार्य में देरी हो सकती है। वहीं दुकानदार भी परेशान हैं कि मौसम खराब रहा तो उनकी दुकानदारी पर भी मार पड़ सकती है। इस संबंध में एक पूजा कमेटी ने बताया कि बारिश ने दुर्गा पूजा की तैयारियों में इस कदर व्यवधान डाला है कि पंडाल निर्माण का काम लगभग बंद है।