Rain Alert In Kolkata : बंगाल के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट

फोटो - दीपेन उपाध्याय
फोटो - दीपेन उपाध्याय
Published on

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कोलकाता समेत राज्य के कई हिस्सों में आज भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार जहां उत्तर बंगाल के कुछ जिलों में भारी बारिश के असार है वहीं दक्षिण बंगाल में अभी तक भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है। दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग में भारी बारिश जारी रहेगी। अलीपुरद्वार, कूचबिहार में मध्यम वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार और मंगलवार को भी मौसम ऐसा ही रहेगा। रविवार को कोलकाता में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। इस दिन रुक-रुक कर बारिश होती रही। इस बीच मौसम विभाग की ओर से सोमवार यानी आज महानगर में मध्यम बारिश की सम्भावना जतायी गयी है। हालांकि हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मिदनापुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत राज्य के कई हिस्सों में लगातार बारिश होगी। उत्तर बंगाल की नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। बाढ़ जैसे हालात हैं। लगातार बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। अगले हफ्ते से और तेज बारिश होगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in