कोलकाता : कलकत्ता हाई कोर्ट ने आरजी कर अस्पताल में वित्तीय भ्रष्टाचार से जुड़े मामले की जांच का जिम्मा भी सीबीआई को दे दिया। शुक्रवार को न्यायमूर्ति राजर्षि भारद्वाज ने राज्य द्वारा गठित विशेष जांच दल या एसआईटी की जांच को खारिज कर दिया। एसआईटी को शनिवार सुबह 10:30 बजे तक दस्तावेज सीबीआई को सौंपने को कहा गया है। न्यायाधीश ने कहा, बहु-एजेंसी जांच मामले को जटिल और समय लेने वाली बना सकती है। इसलिए हाई कोर्ट ने कहा कि मुख्य घटना के साथ-साथ अस्पताल के वित्तीय भ्रष्टाचार की भी जांच सीबीआई करेगी।
Visited 98 times, 1 visit(s) today