

हुगली/कोलकाता : बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साव के भारत वापस लौटने की खबर से उनका पूरा परिवार समेत पत्नी रजनी काफी खुश है। चिंतित परिवार की समस्या का समाधान हुआ और इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों में मिठाइयां बांटी गई। पूर्णम की पत्नी रजनी साव ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरी सिंदूर की रक्षा की।’ उन्होंने यह भी बताया कि पूर्णम से दोपहर 12.30 बजे उनकी बात हुई और उन्होंने जल्द घर लौटने के लिए कहा है। रज्नी साव ने कहा, ‘पिछले 22 दिनों से मैं जिस चिंता से गुजर रही थी, उसका अवसान हुआ। हमेशा सोचती थी कि मेरे पति कब और कैसे आयेंगे, आयेंगे भी या नहीं। आखिर वह पाकिस्तान की कैद में थे। हालांकि बुधवार की सुबह लागभग 10.30 बजे मेरे पास फोन आया कि पूर्णम वापस लौट आये हैं और पूरी तरह सुरक्षित हैं।’ रजनी ने कहा, ‘उनकी वापसी के लिए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और सांसद कल्याण बनर्जी की आभारी हूं। मेरे सिंदूर की लाज रख ली गयी।’ उन्होंने कहा, ‘सीएम मैडम का कई बार फोन आया। पहले भी उन्होंने कहा था कि वह मेरे पति को वापस लायेंगे और वह ले आयीं।’ वापस ड्यूटी पर लौटने की बात पर रजनी ने कहा, ‘निश्चित तौर पर वह वापस देश सेवा के लिए काम करेंगे। गलती से वह पाकिस्तान की सीमा में चले गये थे। वह 5 दिन पहले ही वहां ड्यूटी के लिए गये थे, वह सीमा उनके लिए नयी थी। हालांकि अब वह वापस लौट आये हैं तो फिर देश की रक्षा के लिए ड्यूटी में जायेंगे। जिस तरह 26 लाेगों के सिंदूर को उजाड़ा गया, मोदी जी ने मेरे सिंदूर की रक्षा की।’
माता-पिता की खुशी का ठिकाना नहीं
पूर्णम की वापसी की खबर से उनके माता-पिता की खुशी का भी कोई ठिकाना नहीं है। पूर्णम की मां देवंती देवी ने कहा, ‘मैं लंबे समय से बहुत चिंतित थी। बेटे की वतन वापसी की खबर पाकर अच्छा लग रहा है। बेटा घर पर आयेगा तो दही और मिठाई खिलाऊंगी। उसे मिठाई पसन्द है। वहीं पूर्णम के पिता, भोलनाथ साव ने कहा कि बेटा देश के लिए काम करते हुए पाकिस्तान द्वारा गिरफ्तार हो गया था। हमें खुशी है कि वह वापस लौट आया। बेटे की रिहाई के लिए उन्हें प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य मंत्री और अधिकारियों को धन्यवाद दिया।
रिसड़ा नगरपालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा रिहाई की सूचना पाकर जवान के घर मिठाई के साथ पहुंचे। उन्होंने कहा कि पूर्णम और उसका परिवार मेरा परिवार है ।घटना को लेकर रिसड़ावासी बहुत चिंतित थे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार परिवार से संपर्क में थी। गत 6 मई को तृणमूल के प्रदेश हिंदी प्रकोष्ठ अध्यक्ष तथा जोड़ासांको विधायक विवेक गुप्त, नगरपालिका चेयरमैन विजय सागर मिश्रा, अमित गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोग जवान के घर पहुंचे और उन्हें आश्वासन दिया था। उसी दौरान रजनी ने मुख्यमंत्री से बात करने की इच्छा जतायी थी। तब विवेक गुप्त ने कहा था कि आपकी भावनाओं को मुख्यमंत्री तक पहुंचाऊंगा। सांसद कल्याण बंद्योपाध्याय और विधायक डा. सुदीप्त राय ने भी परिजनों से सीएम की मुलाकात कराने का आश्वासन दिया था। गत रविवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रजनी से फोन पर बात कर धैर्य रखने का सुझाव दिया था। इस दिन पार्षद शशि सिंह झा, मनोज सिंह परिजनों से मिलने के लिए पूर्णम के घर पर उपस्थित थे।