बाली में जल निकासी और कचरे को लेकर जनाक्रोश, सड़क जाम

आरोप, सड़कों पर लंबे समय से कचरा जमने से फैली दुर्गंध
बाली में जल निकासी और कचरे को लेकर जनाक्रोश, सड़क जाम
Published on

मेघा, सन्मार्ग संवाददाता

हावड़ा : बाली के पद्दू बाबू रोड के निवासियों ने जल निकासी की खराब व्यवस्था और सड़कों पर लंबे समय से पड़े कचरे के खिलाफ रविवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर अपनी नाराजगी जाहिर की, जिससे क्षेत्र में यातायात प्रभावित हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़कों पर लंबे समय से कचरा जमा है, जिससे असहनीय दुर्गंध फैल रही है। इससे न केवल राहगीरों को परेशानी हो रही है, बल्कि आसपास के घरों में रहना भी मुश्किल हो गया है। इसके अलावा, जल निकासी की समस्या के कारण सड़कों पर पानी जमा रहता है, जिससे आवागमन में दिक्कतें आ रही हैं। निवासियों ने बताया कि बाली नगर पालिका से बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिसके चलते उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही बाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। बाली नगर पालिका के अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। निवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो वे और बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in