

लंदन/कोलकाता : बांग्लादेश में सिराजगंज जिले के शहजादपुर में नोबल पुरस्कार प्राप्त कवि रवींद्र नाथ टैगोर के पैतृक घर पर हाल में हुई तोड़फोड़ की घटना का विरोध लंदन में जताया गया। लंदन में बांग्लादेश हाई कमीशन के सामने शांतिपूर्ण तरीके से भारत व बांग्लादेश के प्रवासी समुदाय के सदस्य इकट्ठा हुए और प्रदर्शन किया। ब्रिटिश हिन्दू डायसपोरा के विक्रम बनर्जी ने बताया, ‘बांग्लादेश में मो. युनूस के नेतृत्व वाले समूह ने ठाकुरबाड़ी के ऐतिहासिक कचारी बाड़ी में हमला किया। यह स्थान रवींद्र नाथ टैगोर के साहित्यिक व व्यक्तिगत जीवन से जुड़ा हुआ है।’ हाथों में मोमबत्ती व प्ले कार्ड लेकर लंदन में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बांग्लादेश सरकार से जल्द कदम उठाये जाने, सांस्कृतिक इतिहास की सुरक्षा और घटना में न्याय की मांग पर मुखर हुए। उन्होंने कहा कि यह केवल मात्र टैगोर के प्रति नहीं बल्कि हिन्दू समुदाय के प्रति भी उद्देश्यपूर्वक असहिष्णुता है। लोगों ने हाई कमीशन में एक ज्ञापन भी सौंपा। वहीं विक्रम बनर्जी ने कहा, ‘यह केवल एक भवन नहीं है बल्कि वैश्विक प्रतीक है। इस तरह का हमला कतई बर्दाश्त करने योग्य नहीं है।’