Kolkata News …इस Durga Puja आप भी ऐसे करें Foreign Tour

Kolkata News …इस Durga Puja आप भी ऐसे करें Foreign Tour
Published on

दुर्गापूजा में विदेश यात्रा की तैयारी शुरू, कम बजट में वियतनाम तो बड़े बजट में यूरोप बना पर्यटकों की पहली पसंद
मुख्य बातें
इस साल 70 से 80 फीसदी अधिक यात्री कर सकते हैं विदेश यात्रा
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : दुर्गापूजा में विदेश घूमने जाने वालों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए अधिकतर लोग ट्रैवेल एजेंटों के संपर्क में है। गर्मी के सीजन में जहां घरेलू डेस्टिनेशन का क्रेज था, वहीं इस बार पूजा में विदेशों में जाने का क्रेज अधिक देखने को मिल रहा है। इस बारे में अधिकतर ट्रैवेल एजेंटों का कहना है कि बड़े बजट में जहां यूरोपियन डेस्टिनेशन जाने के लिए लोग तैयारी कर रहे हैं। वहीं कम बजट वाले भी वियतनाम और बैंकाक जाने की तैयारी में हैं। पिछले साल भी लोगों में कोविड का थोड़ा डर था, इस कारण 50 फीसदी लोगों ने विदेशी यात्रा को इस साल के लिए पोस्टपोन कर दिया था लेकिन इस बार कोविड का कोई खतरा नहीं है। इसलिए लोग विदेशी गंतव्यों पर इस बार जाना चाहते हैं।
टॉप टेन में ये हैं गंतव्य
इस बारे में ट्रैवेल एजेंट्स एसोसियेशन ऑफ इंडिया, ईस्ट के सेक्रेटरी व एयरकॉम ट्रैवेल्स के चेयरमैन अंजनी धानुका ने बताया कि यूरोपियन डेस्टिनेशन में टर्की, स्पेन, ग्रीस, जर्मनी, इटली शामिल हैं। वहीं कोलकाता से डायरेक्ट डेस्टिनेशन में वियतनाम के हो ची मिन्ह व कोनोई, थाईलैंड, सिंगापुर, मलेशिया तथा बाली शामिल हैं। इसके अलावा इंडोनेशिया और यूएआई और कजाकिस्तान व अजरबाइजान समेत कई और गंतव्य है जहां लोग इस बार जाने के लिए तैयारी में हैं। कजाकिस्तान के बाकू तथा अलमाटी शहर के बारे में यहां के पर्यटक काफी खोज खबर ले रहे हैं।
पिछले साल की तुलना 70 से 80 फीसदी अधिक जाएंगे यात्री
अगर पिछले दुर्गापूजा की बात करें तो कोविड का थोड़ा असर था, इस कारण काफी लोग घरेलू डेस्टिनेशन में घूमने गये थे। ट्रैवेल एजेंट की माने तो लगभग 70 से 80 फीसदी अधिक यात्री इस बार विदेश यात्रा कर सकते हैं। इन दिनों काफी संख्या में लोग पैके​ज और टूर के बारे में पूछताछ कर रहे हैं। यूरोपियन गंतव्यों पर जाने के लिए विजा अप्लाई पहले करना होता है। हालांकि रूस समेत कई देशों का दावा है कि एक से 2 सप्ताह में उनके देश का विजा मिल जाता है लेकिन ट्रैवेल एजेंटों का कहना है कि अगर जल्द अप्लाई करेंगे तो अच्छा होगा क्योकि अंतिम क्षणों में विजा रिजेक्ट होने का भी खतरा रहता है।
टीसीएस के लागू होने में देर से भी राहत मिली है विदेश जाने वालों को
केन्द्र सरकार ने टीसीएस लागू करने के फैसले को और दो महीना पोस्टपोन कर दिया है। यानी कि अगस्त और सिंतबर में यात्रा करने वालों को फॉरेन करेंसी पर 20 फीसदी टीसीएस नहीं देना होगा। इससे यात्रियों में राहत है। वित्त मंत्रालय ने 28 जून को एक बड़ा फैसला लेते हुए विदेशों में क्रेडिट कार्ड के जरिए खर्च पर टीसीएस का ज्यादा रेट लागू करने का फैसला फिलहाल टाल दिया है। सरकार ने पांच फीसदी टीसीएस को 1 जुलाई से बढ़ाकर 20 फीसदी करने का निर्णय लिया था। सरकार के 28 जून के ऐलान के अब यह फैसला 1 अक्तूबर 2023 से लागू होगा। यानी कि विदेश जाने वाले या​त्रियों की दुर्गापूजा के दौरान अब घूमने के दौरान बचत भी होने वाली है।
कोलकाता वालों की पहली पसंद टॉप 5 (बिग बजट) -5 (स्मॉल बजट)देश
टर्की, स्पेन, ग्रीस, जर्मनी, इटली। वियतनाम के हो ची मिन्ह व कोनोई, थाईलैंड, सिंगापुर, मलेशिया तथा बाली।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in