

चंद्रमुखी आलू की कीमत 41 रुपये
आने वाले दिनों में सब्जियों की कीमतों में गिरावट की उम्मीद
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : रिटेल मार्केट में अब भी आलू 38 रुपये प्रति किलो की दर पर बिक रहा है। चंद्रमुखी आलू की कीमत 41 रुपये प्रति किलाे है। नया आलू (छोटे साइज) की कीमत मार्केट में 60 रुपये प्रति किलो है जबकि बड़े साइज वाले नये आलू की कीमत 50 रुपये प्रति किलो है। बताया जा रहा है कि सर्दी के मौसम की शुरुआत के साथ ही सब्जियों की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है और विशेषज्ञों का अनुमान है कि आगामी सप्ताहों में इनकी कीमतों में और गिरावट हो सकती है। राज्य सरकार के टास्क फोर्स के सदस्य रवींद्र नाथ कोले ने जानकारी दी कि पिछले महीने तक जो सब्जियां 80 रुपये प्रति किलो बिक रही थीं, वे अब घटकर 50 से 60 रुपये प्रति किलो पर आ गई हैं। कोले ने आगे बताया कि आने वाले दिनों में कीमतें और घट सकती हैं हालांकि यह गिरावट 10 से 20 रुपये प्रति किलो से अधिक होने की उम्मीद नहीं है।
आलू की कीमतों में भी जल्द आएगी गिरावट
आलू की कीमतों को लेकर भी सकारात्मक खबरें सामने आ रही हैं। रवींद्र नाथ कोले ने कहा कि आलू के दाम अभी 35 से 38 रुपये प्रति किलो बने हुए हैं, लेकिन अगले दो से तीन दिनों में इनमें कमी आ सकती है। उन्होंने बताया कि आलू के दाम में गिरावट का कारण मिदनापुर और पंजाब से आलू की आपूर्ति है। इससे अनुमान है कि आने वाले दिनों में आलू के दाम 10 रुपये तक घट सकते हैं।
सब्जियों के दाम में भी कमी की उम्मीद
रवींद्र नाथ कोले ने बताया कि फिलहाल बाकी के सब्जियाें के दाम में भी किसी बड़ी वृद्धि की संभावना नहीं है। इसके बजाय आने वाले सप्ताह में सब्जियों की कीमतों में लगभग 10 से 20 रुपये प्रति किलो तक की गिरावट हो सकती है। इसे लेकर सुमन साव ने कहा कि अगर सब्जियों के दाम और घटते हैं तो इससे घर के बजट पर सकारात्मक असर पड़ेगा।
एक नजर सब्जियों की कीमतों पर
सब्जी – कीमत (रु. प्रति किलो)
प्याज – 70
बैंगन- 50-60
टमाटर- 60 -70
फूल गोभी – 20-25 (प्रति पीस)
लौकी-25 -30 (प्रति पीस)
आलू – 35-38
चंद्रमुखी आलू – 41
अदरक – 150
कुम्हड़ा – 30
लहसुन – 400