श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट ने विश्व पर्यावरण दिवस मनाया

पोर्ट की ओर से किया गया वृक्षारोपण
पोर्ट की ओर से किया गया वृक्षारोपण
Published on

कोलकाता : श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट, कोलकाता ने विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। इस अवसर पर दोनों गोदी प्रणाली, कोलकाता और हल्दिया में कार्यक्रम आयोजित किए गए। कोलकाता गोदी प्रणाली में, इस कार्यक्रम को सिविल इंजीनियरिंग कार्यालय में देशी प्रजातियों के वृक्षारोपण के साथ मनाया गया। वृक्षारोपण अभियान का उद्घाटन रथेन्द्र रमण, अध्यक्ष, एसएमपी कोलकाता ने किया।इसमें केडीएस इकाई के वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों और सीआईएसएफ कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके साथ ही, हल्दिया गोदी परिसर ने भी हल्दिया टाउनशिप के आस-पास वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया।

एचडीसी के उपाध्यक्ष सम्राट राही ने इस कार्यक्रम का नेतृत्व किया, जिसमें वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी शामिल होकर हरित पहल में सक्रिय रूप से योगदान दिया।इस वर्ष की थीम ‘प्लास्टिक प्रदूषण को हराएँ’ पर बोलते हुए अध्यक्ष रथेन्द्र रमण ने कहा कि, ‘समय बीत रहा है। हमें योजना बनाने तक सीमित ना रहकर प्लास्टिक प्रदूषण को खत्म करने के लिए निर्णायक और ठोस कदम उठाने चाहिए। आइए हम एकजुट होकर, एक टीम के रूप में अपनी प्रतिबद्धता को मूर्त रूप में बदलें। साथ मिलकर हम एक वास्तविक बदलाव ला सकते हैं।’

इस अवसर पर, अध्यक्ष रमण ने एसएमपी कोलकाता की हरित पत्तन पहल के प्रति प्रतिबद्धता को भी दोहराया। पत्तन भारत के समुद्री क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए स्वच्छ हरित और ऊर्जा कुशल केन्द्र के रूप में रूपांतरण के लक्ष्य को जारी रखेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in