बड़ाबाजार को लेकर बड़ी खबर !

Published on

स्ट्रैंड रोड, के. के टैगोर स्ट्रीट व एम.जी रोड पर जाम की समस्या होगी कम

पोस्ता : दोपहर 12 से 4 बजे के बीच खाली ट्रक जल्द ही जा सकेंगे बड़ाबाजार के बाहर!

कोलकाता : बड़ाबाजार का पोस्ता बाजार देश के सबसे बड़े थोक व्यवसाय मंडी में से एक है। यहां पर रोजाना सैकड़ों ट्रक विभिन्न अनाज व सामान लेकर पहुंचते हैं। इसके अलावा रोजाना सैकड़ों ट्रक यहां से सामान लेकर विभिन्न जिलों और राज्यों के लिए रवाना होते हैं। शहर में आने वाले ट्रकों और उनके बाहर निकलने के लिए पुलिस की तरफ से रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक का समय निर्धारित है। कई बार तो इन ट्रकों के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। ऐसे में बड़ाबाजार के इलाकों में भारी वाहनों और ट्रकों के प्रेशर को कम करने के लिए कोलकाता ट्रैफिक पुलिस ने एक विशेष योजना तैयार की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस योजना के तहत दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे के बीच बड़ाबाजार में अनलोडिंग के बाद खड़े रहने वाले ट्रकों को शहर के बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी। सूत्रों के अनुसार इसके लिए स्थानीय हावड़ा ब्रिज ट्रैफिक गार्ड और जोड़ाबागान ट्रैफिक गार्ड के अधिकारियों ने सर्वे कर लिया है। इसके लिए कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल से अनुमति मिलने की देर है। एक बार पुलिस कमिश्नर की हरी झंडी मिलते ही कोलकाता ट्रैफिक पुलिस की ओर से इसके लिए एक नोटिफिकेशन जारी की जाएगी। स्थानीय एक ट्रैफिक गार्ड के अधिकारी ने बताया कि एक बार जब नया नियम लागू हुआ तो काफी हद तक इलाके में पार्किंग की समस्या का समाधान होगा। इसके अलावा आम नागरिकों को भी सहूलियत होगी।

इन कारणों की वजह से हो सकता है ऐसा नियम

कई बार देखा जाता है कि विभिन्न राज्यों से माल लेकर आने वाले ट्रक जब सुबह खाली हो जाते हैं तो नो इंट्री के कारण वे शहर के बाहर नहीं जा सकते हैं। इसके कारण उक्त ट्रक दिन भर बड़ाबाजार की सड़कों पर खड़े रहते हैं। इसके कारण कई बार अन्य जरूरी वाहनों को इलाके में खड़े होने की जगह नहीं मिलती है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in