पूजा की उत्कृष्टता का सम्मान, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ाव को मिली नई दिशा

वुडलैंड्स शारद सम्मान
दीप प्रज्वलन समारोह में वुडलैंड्स के चिकित्सक और विशिष्ट अतिथि
दीप प्रज्वलन समारोह में वुडलैंड्स के चिकित्सक और विशिष्ट अतिथि
Published on

कोलकाता : वुडलैंड्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल लिमिटेड द्वारा आयोजित पहले वुडलैंड्स शारद सम्मान ने न केवल दुर्गा पूजा की कलात्मकता और सांस्कृतिक उत्सव को सराहा, बल्कि समुदायों को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने का एक अभिनव माध्यम भी प्रस्तुत किया। यह आयोजन शनिवार, 25 अक्टूबर को जोका स्थित वुडलैंड्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग परिसर में हुआ, जिसमें शहर के 10 आवासीय परिसरों ने भाग लिया।

इस सम्मान समारोह में प्रतिभागियों का मूल्यांकन प्रतिमा निर्माण की गुणवत्ता, पंडाल की सुंदरता, सजावट, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जीवंतता और समुदाय की सहभागिता जैसे मानकों पर किया गया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच एसबी पार्क ने ग्रैंड विनर का खिताब अपने नाम किया। वहीं डायमंड सिटी साउथ (42 अंक) ने जेनएक्स वैली को सिर्फ एक अंक से पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल किया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें वुडलैंड्स के वरिष्ठ चिकित्सक — डॉ. सौतिक पांडा (क्रिटिकल केयर), डॉ. सप्तर्षि बसु (इंटरनल मेडिसिन), डॉ. कल्याण गुहा (ऑर्थोपेडिक्स), डॉ. लाहौरी रॉय (गाइनकोलॉजी) और डॉ. शिवा शंकर भद्र (इमरजेंसी मेडिसिन) — उपस्थित रहे। उनके साथ विभिन्न आवासीय परिसरों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों द्वारा भेजी गई पूजा की तस्वीरों का एक मनमोहक फोटो मोंटाज प्रदर्शित किया गया, जिसे ढाक की ताल और पारंपरिक संगीत के साथ प्रस्तुत किया गया। इससे दर्शक कुछ ही पलों में दुर्गा पूजा की भक्ति और उल्लास से भरे माहौल में लौट गए।

इस अवसर पर वुडलैंड्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ रूपक बरुआ ने कहा —

“वुडलैंड्स शारद सम्मान सिर्फ पूजा के सौंदर्य और कलात्मकता का उत्सव नहीं है, बल्कि यह पहल समुदायों के बीच भरोसा और स्वास्थ्य सेवाओं तक आसान पहुँच को भी प्रोत्साहित करती है। हमारा उद्देश्य है कि लोग उत्सव की भावना को आगे बढ़ाते हुए स्वास्थ्य के प्रति भी सजग रहें और जरूरत पड़ने पर बिना झिझक चिकित्सा सहायता प्राप्त करें।”

इस कार्यक्रम के माध्यम से वुडलैंड्स ने यह संदेश दिया कि उत्सव और स्वास्थ्य साथ-साथ चल सकते हैं — जहाँ एक ओर पूजा समुदायों को जोड़ती है, वहीं स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच समाज को सुरक्षित और सशक्त बनाती है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in