

कोलकाता : बागबाजार स्थित महाराजा कासिमबाजार पॉलिटेक्निक संस्थान में एक नवीन कंप्यूटर लैब का उद्घाटन किया गया। यह लैब मंत्री डॉ. शशि पांजा के प्रयासों से संभव हो पाया है। इस पहल को मर्लिन ग्रुप और साउथ सिटी प्रोजेक्ट्स ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के तहत आर्थिक सहयोग प्रदान किया। इस उद्घाटन समारोह में डॉ. शशि पांजा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उनके साथ सुशील मोहता, अध्यक्ष, मर्लिन ग्रुप एवं निदेशक, साउथ सिटी प्रोजेक्ट्स, कर्तिक मन्ना, अध्यक्ष, एसएसएम, कोलकाता और कुमकुम दत्ता मुखर्जी, प्रधानाध्यापिका, महाराजा कासिमबाजार पॉलिटेक्निक संस्थान भी मौजूद थे। इस लैब में पांच कंप्यूटर लगाए गए हैं, जो छात्रों की डिजिटल शिक्षा और कंप्यूटर साक्षरता को काफी बढ़ावा देंगे।
यह संस्थान वर्ष 1916 में महाराजा मनींद्र चंद्र नंदी द्वारा कोलकाता नगर निगम के सहयोग से स्थापित किया गया था। शुरुआत में यह एक पॉलिटेक्निक संस्थान था, लेकिन 1960 के बाद इसे एक उच्च माध्यमिक विद्यालय में परिवर्तित कर दिया गया, जहां कला, विज्ञान और वाणिज्य की पढ़ाई होती है। वर्तमान में यहां 300 से अधिक छात्र पढ़ते हैं, जिनमें अधिकांश आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आते हैं। विद्यालय द्वारा एसएसएम कोलकाता के सहयोग से एक छात्रावास भी संचालित किया जाता है, जिसमें वंचित छात्रों को नि:शुल्क शिक्षा और आवास प्रदान किया जाता है।
छात्रों को संबोधित करते हुए डॉ. शशि पांजा ने कहा, ‘हम मर्लिन ग्रुप और साउथ सिटी प्रोजेक्ट्स के प्रति आभारी हैं जिन्होंने हमारे साथ कदम मिलाया। एक जनप्रतिनिधि के नाते, मैं एम.सी.पी. संस्थान और स्थानीय समुदाय की ओर से इन दोनों समूहों को हार्दिक बधाई देती हूं। सीएसआर फंड के उचित उपयोग द्वारा इस प्रकार का सहयोग जमीनी स्तर पर विकास के लिए कॉर्पोरेट क्षेत्र का एक प्रेरणादायक उदाहरण है।’
यह संस्थान, जो लगभग 100 वर्षों की समृद्ध विरासत रखता है, सरकार के सहयोग से आधुनिक और तकनीकी शिक्षा को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। मैं हमेशा समाज के सबसे अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के लिए सर्वश्रेष्ठ लाने का प्रयास करती हूं और भविष्य में भी इस समुदाय के साथ खड़ी रहूंगी। मैंने विधायक निधि से इस कक्षा का निर्माण कराया है और स्कूल की छत की मरम्मत का कार्य भी शीघ्र ही शुरू होने जा रहा है। समाज सेवा को ही अपना कर्तव्य मानते हुए, मैं इस प्रकार की नेक पहलों में हमेशा साथ रहूँगी।
सुशील मोहता, अध्यक्ष, मर्लिन ग्रुप एवं निदेशक, साउथ सिटी प्रोजेक्ट्स ने कहा, ‘इस ऐतिहासिक संस्थान के विकास में योगदान देना हमारे लिए गर्व की बात है। हमने यह कंप्यूटर लैब स्थापित कर छात्रों को डिजिटल शिक्षा तक पहुँच प्रदान करने की दिशा में एक कदम उठाया है। मर्लिन ग्रुप में हमारा मानना है कि हम जिन समुदायों में कार्य करते हैं, वहाँ सकारात्मक बदलाव लाना हमारी ज़िम्मेदारी है। यह पहल शिक्षा और सामाजिक उत्थान के प्रति हमारी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।’