

अवैध हॉकरों के खिलाफ अभियान चलाएगी ट्रैफिक पुलिस
15 स्कूलों के शिक्षकों के साथ जोड़ासांको थाने ने की बैठक
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : बेहला चौरास्ता पर सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत की घटना के बाद पूरे महानगर के स्कूलों के बाहर सड़क सुरक्षा को लेकर कोलकाता पुलिस काफी तत्पर हो गयी है। इस बीच मंगलवार को जोड़ासांको थाने की पुलिस की ओर से उनके क्षेत्र के 15 स्कूलों के हेडमास्टर और शिक्षकों को लेकर बैठक की गयी। बैठक में एसीपी सेंट्रल देवजीत चटर्जी, जोड़ाबागान ट्रैफिक गार्ड के ओसी सतादल भट्टाचार्य, सियालदह ट्रैफिक गार्ड के ओसी रजत कृष्णन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक के दौरान पुलिस कर्मियों ने बताया कि इलाके के जो स्कूल मुख्य सड़कों पर पड़ते हैं वहां पर ट्रैफिक गार्ड या पुलिस स्टेशन की तरफ से एक पुलिस कर्मी की पोस्टिंग की जाएगी, जो स्कूल टाइमिंग के दौरान वहां पर ट्रैफिक नियंत्रित करेंगे। वहीं गली के अंदर मौजूद स्कूलों के बाहर बैरिकेड लगाकर वाहन ड्राइवरों को धीरे से बाइक व वाहन चलाने के लिए जागरूक किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार बैठक के दौरान कुछ स्कूलों के बाहर फुटपाथ पर मौजूद अवैध हॉकरों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने ज्वाइंट रेड चलाने की बात कही है। इधर, जोड़ासांको थाने की पुलिस की इस पहल की सभी स्कूलों के शिक्षकों ने काफी सराहना की है।
प्रार्थना के बाद स्कूलों में सड़क सुरक्षा पर एक मिनट का ऑडियो क्लिप चलेगा
बैठक में पुलिस की तरफ से कहा गया कि अगले एक महीने तक विभिन्न स्कूलों के अंदर और बाहर जे वॉकिंग, बिना हेलमेट के बाइक चलाने और अन्य ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। अगर एक महीने बाद भी कोई अभिभावक या छात्र ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा पुलिस की ओर से सभी स्कूलों में प्रार्थना होने के बाद एक मिनट के लिए ट्रैफिक नियमों को लेकर बना ऑडियो मैसेज भी चलाया जाएगा। यह पहल पहली बार किसी स्कूल में किया जाएगा। कोलकाता पुलिस की इस अपील को सभी स्कूलों ने मान लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार को बड़ाबाजार के एमजी रोड इलाके में जे वॉकिंग करने वाले राहगीरों के खिलाफ पुलिस की ओर से कार्रवाई की गयी।