हावड़ा में पोक्सो एक्ट के अभियुक्त ने तैयार करवाया अपना रिलीज ऑर्डर

हावड़ा में पोक्सो एक्ट के अभियुक्त ने तैयार करवाया अपना रिलीज ऑर्डर
Published on

कोर्ट के मोहर्रिर ने किये थे फर्जी हस्ताक्षर
हावड़ा थाना की पुलिस ने किया गिरफ्तार
सन्मार्ग संवाददाता
हावड़ा : हावड़ा में पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार अभियुक्त ने अपने फर्जी रिलीज ऑर्डर के कागजात तैयार किये। इसमें एक मोहर्रिर को हावड़ा कोर्ट के जज के जाली हस्ताक्षर करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसका नाम अमित देबनाथ है। उसे गत मंगलवार की शाम हावड़ा कोर्ट परिसर से गिरफ्तार किया गया था। बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया। हावड़ा थाने की पुलिस ने उसके खिलाफ कई मामला दर्ज किये हैं। पता चला है कि इसके पीछे पोक्सो कोर्ट के तहत जेल में बंद अमित धानुका नामक व्यक्ति का हाथ है। आरोप है कि अमित देबनाथ हावड़ा काेर्ट में पेशे से एक मोहर्रिर है। उसने जमानत देने के नाम पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के हस्ताक्षर वाला एक नकली रिहाई आदेश बनाया। यह आदेश हावड़ा जिला संशोधनागार को भेजा गया था, जिसके बाद जेल अधिकारियों को शक हुआ, क्योंकि वकील अदालत में हड़ताल पर थे। रिहाई के आदेश पर हस्ताक्षर तो जज के होते हैं। इसमें चीफ ज्यूडि​शियल मजिस्ट्रेट के हस्ताक्षर थे। इसे लेकर ​जेल अधिकारियों ने इसकी शिकायत हावड़ा थाने में की। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी तो पता चला कि वह हस्ताक्षर नकली है और वह रिलीज ऑर्डर भी फर्जी था। घटना की सूचना हावड़ा कोर्ट लॉ क्लर्क एसोसिएशन को दी गई। संगठन की ओर से आरोपी मोहर्रिर अमित देबनाथ को पुलिस को सौंप दिया गया। वेस्ट बंगाल लॉ क्लर्क एसोसिएशन की हावड़ा इकाई के अध्यक्ष संतोष दास ने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वे आरोपी मोहर्रिर को निलंबित कर देंगे। इसे लेकर आज यानी गुरुवार को एक बैठक आयोजित की जाएगी। अमित हावड़ा कोर्ट में एक फ्रीलांसर के रूप में काम करना था। उसके खिलाफ लॉ क्लर्क काउंसिल से आवश्यक वैध अनुमति को रद्द करने के लिए एक आवेदन किया जाएगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in