PM Narendra Modi : इस दिन कोलकाता में पीएम मोदी का रोड शो, जानें कहां से …

PM Narendra Modi : इस दिन कोलकाता में पीएम मोदी का रोड शो, जानें कहां से …
Published on

कोलकाता : लोकसभा चुनाव के आखिरी दौर से पहले बीजेपी बंगाल में प्रचार अभियान में और तूफान लाने जा रही है। चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ जनसभाएं ही नहीं बल्कि उत्तरी कोलकाता में रोड शो भी करने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री रोड शो से प्रत्याशी तापस रॉय के लिए जनता से समर्थन मांगेंगे। उनका शेड्यूल और यात्रा कार्यक्रम लगभग फाइनल हो चुका है, लेकिन उनकी सुरक्षा के मद्देनजर एसपीजी रूट पर नजर रख रही है।

अब तक पार्टी सूत्रों के मुताबिक, 28 मई यानी मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी का उत्तरी कोलकाता में रोड शो होगा। रोड शो का शुरुआती रूट श्यामबाजार से सिंथी तक तय किया गया है, लेकिन इसे एसपीजी से अंतिम मंजूरी का इंतजार है। सब कुछ ठीक रहा तो प्रधानमंत्री मंगलवार दोपहर कोलकाता उत्तर के उम्मीदवार तापस रॉय के साथ इसी रूट पर रोड शो करेंगे और वहां से अपने समर्थन में वोट मांगेंगे। मोदी अगले दिन 29 तारीख को बारासात और बारुईपुर में दो सार्वजनिक बैठकें करने वाले हैं। इसी दिन वह बंगाल में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार अभियान भी समाप्त करेंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in