आज अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे PM मोदी, CM योगी भी रहेंगे मौजूद

आज अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे PM मोदी, CM योगी भी रहेंगे मौजूद
Published on

अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या के दौरे पर हैं। यहां पीएम मोदी मेगा रोड शो करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी की यात्रा से पहले अयोध्या को सजाकर तैयार कर दिया गया है। बता दें कि अयोध्या पहुंचकर PM मोदी रामलला के दर्शन करेंगे और उनका आशीर्वाद लेंगे। इस दौरान यहां चुनावी रैली को भी प्रधानमंत्री मोदी संबोधित करने वाले हैं। बता दें कि इससे पहले झारखंड के अलग-अलग इलाकों में पीएम मोदी ने रैली की थी।

अयोध्या में पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम

पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचने के बाद पहले रोड शो करेंगे। दरअसल यह रोड शो अपने आप में खास होने वाला है। क्योंकि पीएम मोदी विशेष रथ पर सवार होकर रामपथ पर रोड शो करेंगे। इस दौरान उनके साथ यूपी के CM योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। रोड शो से पहले पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ राम मंदिर जाएंगे और रामलला की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लेंगे। बता दें कि अयोध्या से रात के 8.40 बजे पीएम मोदी रवाना होंगे और फिर ओडिसा पहुंचेंगे। बता दें कि अयोध्या में पीएम मोदी केवल कुछ ही घंटों के लिए मौजूद रहेंगे।

आज शाम करेंगे रामलला के दर्शन

प्रधानमंत्री मोदी शाम के 6.40 बजे अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे। इसके बाद 7 बजे पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ रामलला के दर्शन करने मंदिर पहुंचेंगे। राम मंदिर परिसर में दोनों नेता करीब 15 मिनट तक रहेंगे। इसके बाद 7.15 बजे प्रधानमंत्री राम जन्मभूमि सुग्रीव किला राम पथ सड़क पर रोड शो करेंगे। इस रोड शो को 8.20 बजे लता मंगेशकर चौक पर समाप्त किया जाएगा। इसके बाद 8.40 बजे पीएम मोदी महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचेंगे। यहां से वह उड़ान भरकर सीधा ओडिसा पहुंचेंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in