
कोलकाता : पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) द्वारा इस बार भी महत्वपूर्ण स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। धर्मतल्ला स्थित पीआईबी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोलकाता प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष राज मिठौलिया ने अपने वक्तव में स्वच्छता के महत्व पर कहा कि स्वच्छता अभियान यकीनन तभी सफल हो सकता है जब हम सभी एक जुट होकर इसे गंभीरता से लें। कार्यक्रम में शिरकत करते हुए पीआईबी (कोलकाता) की अतिरिक्त महानिदेशक जेन. नामचू ने स्वच्छता पखवाड़ा की अहमियत पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह बड़े अफसोस की बात है कि प्रचार अभियान चलाने के बावजूद साफ-सफाई के मामले में गंभीरता नजर नहीं आ रही है। कार्यक्रम में पीआईबी के सहायक निदेशक सैकत सरकार ने भी स्वच्छता अभियान के महत्व पर प्रकाश डाला जबकि मीडिया व संचार विभाग के अधिकारी मोहम्मद सिकंदर अंसारी ने स्वच्छता अभियान को कारगर बनाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशेष सक्रियता पर रोशनी डाली। स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।