Emami City के लोगों ने पानी की मांग पर किया प्रदर्शन

Published on

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : नागेरबाजार के विलासबहुल आवासन इमामी सिटी के लोगों ने पानी की मांग पर आवासन के मैनेजमेंट के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। गर्मी का मौसम आते ही पानी की कमी विभिन्न स्थानों पर स्पष्ट दिखायी देने लगी है। इस बीच, इमामी सिटी एसो​सिएशन ऑफ अपार्टमेंट ओनर्स की ओर से 'पानी दो, पानी चाहिये' के नारे लगाये गये और प्रदर्शन किया गया। बताया गया कि इमामी सिटी में काफी समय से लोगों को जल संकट की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इसे लेकर कई बार प्रबंधन को बताने पर भी किसी प्रकार का कोई कदम नहीं उठाया गया। यहां उल्लेखनीय है कि इमामी सिटी में लगभग 5,000 लोग रहते हैं। दिन-ब-दिन यहां लोगों को जल संकट से गुजरना पड़ रहा है। फ्लैट लेने के समय ही लोगों से कहा गया था कि किसी तरह की समस्या यहां नहीं हाेगी, लेकिन इसके बाद 2 वर्ष बीतने के बावजूद किसी तरह की समस्या का समाधान नहीं निकल पाया है। इस कारण लोगों को आये दिन पानी की कमी से गुजरना पड़ रहा है। इस दौरान लाेगों ने हाथों में बाल्टी लेकर प्रदर्शन किया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in