विलंब से परेशान यात्रियों का रेलवे पर हल्ला बोल, आमता शाखा में प्रदर्शन

बड़गछिया स्टेशन पर रेलवे लाइन पर बैठे प्रदर्शनकारी
विलंब से परेशान यात्रियों का रेलवे पर हल्ला बोल, आमता शाखा में प्रदर्शन
Published on

मेघा, सन्मार्ग संवाददाता

हावड़ा: दक्षिण-पूर्व रेलवे की आमता शाखा में ट्रेनों के निर्धारित समय पर नहीं चलने की शिकायत रोजमर्रा की बात हो गयी है। इस समस्या से तंग आकर यात्रियों ने शनिवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर उतरकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। बड़गछिया स्टेशन पर प्रदर्शनकारी रेलवे लाइन पर बैठ गए, जिसके कारण इस शाखा में ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। साढ़े तीन घंटे बाद अवरोध हटाया गया। दरअसल आमता शाखा में प्रतिदिन ट्रेनों के समय पर नहीं आने से दैनिक यात्री नाराज हैं। बार-बार रेलवे अधिकारियों को सूचित करने के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला। शनिवार की सुबह 6:40 बजे हावड़ा जाने वाली लोकल ट्रेन समय पर नहीं आयी, जिससे यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा। स्टेशन छोड़कर सभी यात्री रेलवे ट्रैक पर उतर आये। आरोप है कि ट्रेन लगभग दो घंटे की देरी से आयी, जिसके कारण कई लोग समय पर अपने कार्यस्थल पर नहीं पहुंच सके। दक्षिण-पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ओमप्रकाश चरण ने इस शिकायत को स्वीकार करने से इनकार किया। उन्होंने कहा, ब्लॉक के कारण कुछ समस्या हुई थी। रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर यात्रियों को समझाने की कोशिश कर रहे थे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए रेलवे पुलिस, जगतबल्लभपुर थाने की पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स घटनास्थल पर पहुंची। अवरोध हटाने की बात पर जगतबल्लभपुर थाने की पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। अंततः सुबह 11 बजे के बाद अवरोध हटाया जा सका।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in