

सन्मार्ग संवाददाता
हावड़ा : 22895 हावड़ा-भुवनेश्वर वंदे भारत एक्सप्रेस बुधवार की सुबह हावड़ा से रवाना हुई। ट्रेन जैसे ही कटक पहुंची तभी बीच रास्ते में ट्रेन में सवार यात्री हिमाद्री भौमिक की अचानक तबीयत खराब हो गयी और वह ट्रेन में ही गिर पड़े। उसी दौरान सहयात्रियों ने उन्हें सीपीआर देने की कोशिश की और इसकी जानकारी रेलवे कर्मचारियों व आरपीएफ को दी, परंतु यात्रियों का आरोप है कि उस दौरान किसी ने भी कोई मदद नहीं की। वहीं एक दूसरे सहयात्री ने इस सारी घटना का वीडियो बनाया। इसमें हिमाद्री की पत्नी का भी वीडियो लिया गया। इसमें उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था। आरोप है कि यात्री की मदद के लिए कोई डॉक्टर नहीं था। उस पर ट्रेन को बीच रास्ते में ही रोक दिया गया। इससे और भी देरी हो गयी। बाद में स्टेशन पर उतारकर उसे पास के किसी अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच में उत्तेजना फैल गयी और यात्रियों में रोष देखा गया।