Asian Games 2023: पारुल चौधरी और अन्नू रानी ने किया कमाल, जीते गोल्ड

Asian Games 2023: पारुल चौधरी और अन्नू रानी ने किया कमाल, जीते गोल्ड
Published on

होंगझोउ: एशियन गेम्स-2023 में भारत की पारुल चौधरी ने आज इतिहास रच दिया है। पारुल ने मंगलवार(03 अक्टूबर) को 5000 मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीता है। 3000 मीटर रेस में भी पारुल ने सिल्वर मेडल जीता था। पारुल का स्वर्ण 2023 एशियाई खेलों में ट्रैक और फील्ड में भारत का तीसरा स्वर्ण है। पारुल ने चीन और जापान की खिलाड़ी को पछाड़कर मेडल अपने नाम किया है। इसके अलावा विमेंस जेवलिन थ्रो में भी भारत को गोल्ड मेडल मिला है।

किसान परिवार की बेटी हैं पारुल

पारुल चौधरी उत्तर प्रदेश के मेरठ की रहने वाली हैं। वह एक किसान परिवार से आती हैं। घर से पैदल स्टेडियम जाने वाली पारुल आज देश की नंबर वन धावक हैं। मेरठ के दौराला क्षेत्र के इकलौता गांव की रहने वाली पारुल ने लॉस एंजिलिस में 3000 मीटर में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने लॉस एंजिलिस में साउंड रनिंग सनसेट टूर वन दौरान राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया और महिला 3000 मीटर स्पर्धा में नौ मिनट से कम समय लेने वाली देश की पहली एथलीट बनीं।

<strong>अन्नू रानी</strong>
अन्नू रानी

मंगलवार को अन्नू रानी ने विमेंस जेवलिन थ्रो में अपने सीजन बेस्ट स्कोर 62.92 मीटर के साथ देश गोल्ड दिलाया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in