बालटीकुरी प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे मील को लेकर अभिभावकों का प्रदर्शन

बच्चों के साथ अभिभावक प्रदर्शन करते हुए
बच्चों के साथ अभिभावक प्रदर्शन करते हुए
Published on

मेघा, सन्मार्ग संवाददाता

हावड़ा : दासनगर स्थित बालटीकुरी प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे मील को लेकर अभिभावकों ने जोरदार प्रदर्शन किया। आरोप है कि विद्यालय में पर्याप्त मात्रा में चावल और दाल का भंडार होने के बावजूद बच्चों को पका हुआ भोजन नहीं दिया जा रहा है। इसके बदले छात्रों को मात्र 5 रुपये के बिस्कुट का पैकेट थमा दिया जा रहा है। विद्यालय में करीब 400 छात्र-छात्राएं और 14 शिक्षक-शिक्षिकाएं हैं। अभिभावकों का आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से सप्ताह में केवल दो दिन ही पका हुआ भोजन दिया जा रहा है, जबकि शेष चार दिन बच्चों को बिस्कुट देकर लौटा दिया जाता है। सोमवार को भी जब बच्चों को बिस्कुट दिया गया, तो अभिभावक आक्रोशित हो उठे और विद्यालय की प्रधान शिक्षिका अनामिका राय को घेरकर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान उन्हें कुछ समय के लिए एक कमरे में बंद भी रखा गया। अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय में भारी मात्रा में चावल और दाल मौजूद हैं, फिर भी रसोइए भोजन बनाने के बजाय मोबाइल फोन देखने में व्यस्त रहते हैं, जिससे बच्चों को भूखे रहना पड़ता है। वहीं विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं का एक बड़ा वर्ग भी अभिभावकों की मांग को जायज मान रहा है। प्रधान शिक्षिका अनामिका राय ने कहा कि विद्यालय के चावल का ऑडिट हो चुका है। पहले की तरह कच्चा चावल छात्रों को दिया जा सकता है, लेकिन इसके लिए शिक्षा विभाग की अनुमति जरूरी है। उन्होंने बताया कि उन्होंने इस संबंध में डीआई को पत्र लिखा है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in