दर्दनाक : बंगाल में वृद्धा को निर्वस्त्र कर कांटा चुभाया फिर …

दर्दनाक : बंगाल में वृद्धा को निर्वस्त्र कर कांटा चुभाया फिर …
Published on

पश्चिम बर्दवान: वृद्धा रो रही है, वह डरी हुई है। अगर कोई उससे कुछ पूछ भी रहा है तो उसके पास एक ही जवाब है, 'मैं जादू-टोना नहीं कर रही हूं। मैं भी आपकी तरह एक साधारण इंसान हूं। मैंने किसी को नहीं खाया। मुझे स्वस्थ रहने दो, मुझे अच्छे से जीने दो! ' वृद्धा को रोता देख किसी का भी दिल पसीज जायेगा ‌लेकिन वहां मौजूद कुछ लोगों का दिल नहीं पसीजा और वो भी इसलिसे क्योंकि वृद्धा की इस दशा के लिये जिम्मेदार भी वही हैं। वे जानबूझकर वृद्धा की संपत्ति हड़पने के लिए उसे डायन बनाकर उस पर अत्याचार कर रहे थे। यहां तक ​​कि उन्हें उनके घर से भी बाहर निकाल दिया गया था। वह करीब दो हफ्ते से बेघर हैं। घटना अंडाल थाना क्षेत्र के दक्षिण खंड इलाके की है। पीड़िता की उम्र 60 साल है।

डायन कहकर पीटा

सूत्रों के मुताबिक, फरीदपुर थाना क्षेत्र के इच्छापुर निवासी एक व्यक्ति ने वृद्धा के डायन होने की बात कहकर उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। 7 जुलाई को एक ग्रामीण की मौत के बाद करीब 10-15 लोगों के समूह ने वृद्ध महिला पर डायन होने का आरोप लगाते हुए हमला कर दिया। उसे बुरी तरह पीटा गया। यातना से वह बेहोश हो गई। इसके बाद जब उसे होश आया तो रात भर क्रूर यातनाएं जारी रहीं। उसका सिर मुंडवा दिया गया, नग्न कर दिया गया और उस पर आग उसे जला देने की कोशिश की गई। यह भी आरोप है कि उसे  जहरीले कांटों से छेदा गया। पूरी रात यह क्रूर अत्याचार जारी रहने के बाद आरोपी बुजुर्ग महिला के बेटे से बीस हजार रुपये लूटकर भाग गया। आरोप है कि जब उनके बेटे और बेटी ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट की गई। इस घटना के बाद परिजनों ने वृद्धा को बचाया और कांकसा ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
नहीं लौट रही घर
हालांकि, ठीक होने के बाद भी वृद्धा डर के कारण घर नहीं लौटी। 13 दिनों तक बेघर रहने के बाद आखिरकार वह अपनी जान की भीख मांगने पुलिस के पास गई। आउसग्राम के मूल निवासी भरत जकात माझी परगना के सदस्य उनकी मदद के लिए आगे आए हैं।
वृद्धा के ठीक होते ही माझी बाबा लेबू हेम्ब्रम और आदिवासी संगठन के अन्य सदस्यों ने उसे घर लाने की पहल की। आरोपी गुनिन समेत कुल 15 उत्पीड़कों पर दुर्गापुर-फरीदपुर ब्लॉक के बीडीओ और अंडाल व फरीदपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया है। लेबू हेम्ब्रम ने कहा, "बुजुर्ग महिला पर डायन होने का आरोप लगाकर उसे बेरहमी से प्रताड़ित किया गया। उसे जबरदस्ती मल-मूत्र खिलाया जाता था। डायन प्रथा के खिलाफ हम लगातार अभियान चला रहे हैं। हमने पुलिस प्रशासन से इस संबंध में उचित कदम उठाने की भी मांग की है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in