

आसनसोल : रेलवे का उद्देश्य यात्रियों के लिए सुविधाजनक और आरामदायक परिवहन का विकल्प उपलब्ध कराना है। यात्रा की बढ़ती मांग को ध्याम में रखते हुए और इस मौसम में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के उद्देश्य से रेलवे ने 06055/06056 पोत्तनूर - बरौनी - पोत्तनूर और 06085/06086 एर्नाकुलम जंक्शन-पटना - एर्नाकुलम जंक्शन ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन परिचासन सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है।
06055 पोत्तनूर – बरौनी समर स्पेशल 26.04.2025 से 24.05.2025 तक (05 ट्रिप) हर शनिवार को पोत्तनूर से 11:50 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 14:30 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी तथा 06056 बरौनी - पोत्तनूर समर स्पेशल 29.04.2025 से 27.05.2025 तक (05 ट्रिप) हर मंगलवार को बरौनी जंक्शन से 23:45 बजे रवाना होगी और चौथे दिन 03:45 बजे पोत्तनूर पहुंचेगी। उक्त ट्रेन पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में आसनसोल मंडल के बराकर, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह जंक्शन पर रुकेगी। इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी की सीटिंग, स्लीपर क्लास और वातानुकूलित कोच उपलब्ध होंगे।
06085 एर्नाकुलम जंक्शन-पटना समर स्पेशल 25.04.2025 से 30.05.2025 तक (06 ट्रिप) हर शुक्रवार को एर्नाकुलम जंक्शन से 23:00 बजे रवाना होगी और चौथे दिन 03:30 बजे पटना पहुंचेगी तथा 06086 पटना-एर्नाकुलम जंक्शन समर स्पेशल 28.04.2025 से 02.06.2025 तक (06 ट्रिप) हर सोमवार को पटना से 23:45 बजे रवाना होगी और चौथे दिन 10:30 बजे एर्नाकुलम जंक्शन पहुंचेगी। उक्त ट्रेन पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में आसनसोल मंडल के जसीडीह, मधुपुर, जामताड़ा, चित्तरंजन, आसनसोल और दुर्गापुर में रुकेगी। इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी की सीटिंग, स्लीपर क्लास और वातानुकूलित कोच उपलब्ध होंगे।