आरपीएफ, पूर्व रेलवे द्वारा ऑपरेशन – "यात्री सुरक्षा" के माध्यम से यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित 426 अपराधी गिरफ्तार

यात्रियों को जागरुक करते आरपीएफ पोस्ट बर्नपुर के अधिकारी
यात्रियों को जागरुक करते आरपीएफ पोस्ट बर्नपुर के अधिकारी
Published on

कोलकाता : पूर्व रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल (RPF) यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चौबीसों घंटे सतर्क निगरानी के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। अटल प्रतिबद्धता और समन्वित प्रयासों के साथ, आरपीएफ कर्मियों ने 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक के वित्तीय वर्ष के दौरान ऑपरेशन "यात्री सुरक्षा" के अंतर्गत उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं।

पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में स्टेशनों और ट्रेनों पर यात्रियों को आपराधिक तत्वों से सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से चलाए गए इस विशेष अभियान के तहत गश्त और समन्वित कार्रवाई को और अधिक सुदृढ़ किया गया। इस दौरान चोरी, झपटमारी, डकैती, नशा देकर लूट, जेबकटी, महिलाओं के विरुद्ध अपराध जैसी विभिन्न यात्री संबंधी घटनाओं में शामिल 426 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों को आगे की कार्रवाई हेतु राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) तथा अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों के सुपुर्द किया गया।

पूर्व रेलवे, यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में अपने आरपीएफ कर्मियों द्वारा दिखाए गए सतत प्रयासों और पेशेवर तत्परता की सराहना करता है। रेलवे प्रणाली में जनविश्वास बनाए रखने के साथ-साथ सुरक्षा पूर्व रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है, जो यात्रियों के लिए एक सुरक्षित और आरामदायक यात्रा अनुभव सुनिश्चित करने हेतु निरंतर प्रयासरत है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in