

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : इन दिनों घर या फ्लैट खरीदने या किराये पर लेने की इच्छा रखने वाले लोग ऑनलाइन सोशल साइट या फिर किसी प्रोपर्टी सेलिंग ऐप को चुनते हैं। इसी का फायदा उठाकर शातिर साइबर ठग इन दिनों लोगों को अपने झांसे में फंसाकर ठगी का शिकार बना रहे हैं। कुछ दिनों पहले जादवपुर इलाके के एक व्यवसायी को फ्लैट किराए पर लेने के दौरान इसी तरह की फर्जी वेबसाइट के जाल में फंसकर रुपये गंवाने पड़े। इसके बाद उन्होंने जादवपुर के साइबर क्राइम थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी।
वेबसाइट पर सक्रिय हैं साइबर ठग
पुलिस के अनुसार व्यवसायी ने अपनी शिकायत में बताया कि वह काम के सिलसिले में मुंबई शिफ्ट हो रही अपनी बेटी के लिए ऑनलाइन वेबसाइट पर मुंबई में एक फ्लैट किराए पर लेने की कोशिश कर रहे थे। पीड़ित का आरोप है कि वेबसाइट और ऐप के जरिए एक व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया। उन्हें मुंबई के धराबी में एक फ्लैट की तस्वीर भेजी। उसने एक व्यक्ति का मोबाइल नंबर भी दिया और वह नंबर उस फ्लैट के मालिक का बताया। जब उसने कथित फ्लैट के मालिक से बात की तो जालसाज ने एडवांस के तौर पर पांच हजार रुपये की मांग की। चूंकि वह फ्लैट को 19 जून से किराए पर लेना चाह रहे थे, इसके कारण उन्होंने दिये गये बैंक खाते में पांच हजार रुपये भेज दिये।
पीड़ित व्यक्ति का आरोप है कि इसके बाद उस व्यक्ति ने फिर से उससे 30 हजार रुपए की मांग की। ऐसे में उन्हें शक हुआ और उन्होंने फ्लैट कैंसिल कर अपने दिये गये पांच हजार रुपए वापस मांगे। आरोप है कि उसके बाद उस व्यक्ति ने संपर्क करना बंद कर दिया। ठगी का आभास होने पर पीड़ित व्यवसायी ने इसकी शिकायत जादवपुर के साइबर सेल में दर्ज करायी।