रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा, 30 लाख की ठगी में एक गिरफ्तार

शालीमार जीआरपी ने की कार्रवाई
रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा, 30 लाख की ठगी में एक गिरफ्तार
Published on

मेघा, सन्मार्ग संवाददाता

हावड़ा : रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी के आरोप में शालीमार जीआरपी ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम विनोद साहू बताया गया है। बुधवार रात उसे डोमजूड़ थाना अंतर्गत अंकुरहाटी इलाके से पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और यह भी जांच की जा रही है कि इस ठगी चक्र में उसके अलावा और कौन-कौन शामिल है। सूत्रों के अनुसार, 11 दिसंबर को ठगी का शिकार हुए एक व्यक्ति ने शालीमार जीआरपी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। रेल पुलिस ने पीड़ित की पहचान गोपनीय रखी है। शिकायत में आरोप लगाया गया कि रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से कुल करीब 30 लाख रुपये ठग लिए गए हैं। इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि विनोद साहू पेशे से एक व्यवसायी है और रेलवे स्क्रैप की खरीद-बिक्री का काम करता था। इसी कारण उसका रेलवे के विभिन्न विभागों में आना-जाना था। पुलिस के अनुसार, इसी संपर्क का फायदा उठाकर आरोपी ने पहले मुर्शिदाबाद के तीन युवकों को रेलवे में नौकरी दिलाने का वादा किया और प्रत्येक से 10 लाख रुपये लेकर कुल 30 लाख रुपये वसूल लिए। लेकिन पैसे लेने के बाद से ही वह फरार हो गया। काफी समय तक संपर्क न होने और रुपये वापस न मिलने पर एक पीड़ित ने रेल पुलिस का दरवाजा खटखटाया। पुलिस ने आरोपी के पास से कई जाली पहचान पत्र, सिम कार्ड समेत दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in