Kolkata Local Train Viral Video : एक बार फिर लोकल ट्रेन का वीडियो हुआ वायरल

Kolkata Local Train Viral Video : एक बार फिर लोकल ट्रेन का वीडियो हुआ वायरल
Published on
कोलकाता : अक्सर बुढ़ापे में जिम्मेदारियों के बोझ तले लोग दबकर इतना थक जाते हैं कि खुलकर जिंदगी जीना भूल जाते हैं। उस मोड़ पर उन्हें सिर्फ ये लगता है कि उन्हें कब दुनिया से मुक्ति मिलेगी। लेकिन इन्हीं के बीच कुछ ऐसे लोग होते हैं, जो छोटी-छोटी चीजों में खुशियां ढूंढ लेते हैं। इंस्टाग्राम पर कोलकाता फ्रेम (@kolkatarframe) नाम के अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है जहां बुजुर्ग दंपति में गहरा प्यार दिख रहा है।
लोकल ट्रेन में कर रहे हैं सफर
वीडियो में एक बुजुर्ग कपल ट्रेन में साथ सफर करते नजर आ रहे हैं। पति-पत्नी साथ ट्रैवल करने के दौरान एक-दूसरे से ढेर सारी बातें कर रहे हैं। इसके अलावा एक-दूसरे को बिस्कुट बांटकर खाते दिखाई दे रहे हैं। उन्हें देखकर आपको यही लगेगा कि प्यार हो तो ऐसा।

देखिए वायरल वीडियो

मिल चुके हैं हजारों व्यूज

8 जुलाई को पोस्ट किए गए इस दिल छू लेने वाले क्लिप को 36 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, यूजर्स इस पर कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा- कितने प्यारे कपल हैं। दूसरे ने कहा- कितना खूबसूरत पल है। कुल मिलाकर कपल का एक दूसरे के लिए प्यार देखकर लोगों का दिल खुश हो गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in