अब रामराजातल्ला से राजाबाजार के रूट पर चलेंगी नयी 39 सीटों वाली बसें

अब रामराजातल्ला से राजाबाजार के रूट पर चलेंगी नयी 39 सीटों वाली बसें
Published on

कोलकाता : रामराजातल्ला से राजाबाजार के रूट पर नयी 39 सीटों वाली बसें चलायी जायेंगी। इसे लेकर राज्य के परिवहन विभाग के प्रधान सचिव डॉ. सौमित्र मोहन की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि विभिन्न संगठनों और हितधारकों से रामराजातल्ला से राजाबाजार (रूट नं. 9) के रूट पर पुरानी 27 सीटों वाली मिनी बसों को नयी 39 सीटों वाली बीएस-6 बसों के साथ रिस्टोरेशन और रिप्लेसमेंट के लिए कई प्रस्ताव मिल रहे थे। मौजूदा बस रूट में बदलावों को लेकर हावड़ा के डीएम व आरटीए के चेयरमैन से भी प्रस्ताव दिये गये थे। इस रिप्लेसमेंट को लेकर हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी, ट्रैफिक की ओर से एनओसी दी गयी है।

ऐसे में ‘रामराजातल्ला से राजाबाजार तक स्पेशल स्टेज कैरेज (मिनी बस) सेवा’ को रद्द करते हुए नयी स्टेज कैरेज बस रूट नोटिफाई की गयी है। एचबी-9 रूट के तहत रामराजातल्ला से राजाबाजार तक ये बसें चलायी जायेंगी। ये बसें नतून रास्ता, खुरुत, काली कुण्डू पेट्रोल पंप, मल्लिक फाटक, हावड़ा मैदान, हावड़ा रेलवे स्टेशन, हावड़ा ब्रिज, महात्मा गांधी रोड, विद्यापति सेतू, एपीसी रोड व राजाबाजार जायेंगी। कुल 15 परमिट जारी की गयी हैं जिनमें 3 परमिट इलेक्ट्रिक ह्वीकल के लिए रिजर्व रखी गयी है। बाकी के 12 परमिट के लिए, इलेक्ट्रिक/सीएनजी वाहनों को प्राथमिकता दी जायेगी। नयी बसों में एक ड्राइवर समेत कुल 40 लोगों के बैठने की क्षमता होगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in