संदेशखाली पहुंची NSG, रोबोट और …

संदेशखाली पहुंची NSG, रोबोट और …
Published on

संदेशखाली : संदेशखाली पर फिर से सीबीआई ने धावा बोला है। केंद्रीय जांच एजेंसी के एक सूत्र के मुताबिक, जैसे ही यह सूचना मिली कि शाहजहां शेख के एक करीबी रिश्तेदार के घर में बड़ी संख्या में हथियार और बम रखे हुए हैं, छापेमारी शुरू कर दी गई। सर्च ऑपरेशन के दौरान कई आग्नेयास्त्र मिले, आखिरी खबर तक रोबोट से तलाश की जा रही है। जांचकर्ताओं ने शुक्रवार को संदेशखाली के सरबेरिया के मल्लिकपुर में शाहजहां के करीबी हफीजुल खान की भाभी के घर पर तलाशी अभियान चलाया। एनएसजी संदेशखाली पहुंची है। एनएसजी का बम दस्ता विस्फोटकों की तलाश में शेख शाहजहां के आवास पर पहुंचा। वे रोबोट और उन्नत उपकरणों से खोजबीन करने में जुटे हैं। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, अब तक कम से कम 12 आग्नेयास्त्र बरामद किए गए हैं। आपको बता दें कि इससे पूर्व आज ही शाहजहां के यहां से विदेशी आग्नेयास्त्र, बम और कारतूस मिले थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in