अब विद्यासागर सेतु या हावड़ा ब्रिज पर वाहन हुआ खराब तो कटेगा 5 हजार का चालान

अब विद्यासागर सेतु या हावड़ा ब्रिज पर वाहन हुआ खराब तो कटेगा 5 हजार का चालान
Published on

कोलकाता : अब महानगर के विद्यासागर सेतु और हावड़ा ब्रिज पर कोई वाहन खराब हुआ तो उसका चालान ट्रैफिक पुलिस की ओर से काटा जाएगा। पुलिस सूत्रों के अनुसार अनुपयुक्त वाहन चलाने वाले मोटर ड्राइवरों पर मोटर वाहन अधिनियम की धारा 190(1) के तहत 5,000 रुपये और उससे अधिक का जुर्माना लगाने का फैसला किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार इन दो सेतु पर रोजाना लाखों की संख्या में वाहनों का आवागमन होता है। अगर कोई वाहन खराब होता है तो इसके कारण विद्यासागर सेतु और हावड़ा ब्रिज पर लम्बा जाम लग जाता है। ऐसे में बेवजह खराब वाहन के कारण होने वाली ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए पुलिस यह कदम उठा रही है। खासतौर पर दिन वाहनों के टायर खराब पाये जाएंगे या तेल खत्म होने के कारण वह ब्रिज पर खड़ें हो जाएंगे। ऐसे वाहनों पर पुलिस कार्रवाई करेगी। इससे पहले कोलकाता ट्रैफिक पुलिस ने मां फ्लाईओवर और एजेसी बोस फ्लाईओवर पर रखरखाव न करने या ईंधन समाप्त होने के कारण खराब होने की स्थिति में वाहन चलाने वाले ड्राइवरों पर मोटर व्हीकल अधिनियम की धारा 190(1) के तहत 5,000 रुपये और उससे अधिक का जुर्माना लगाने का फैसला किया था। यह वाहनों को टो करने के शुल्क के अतिरिक्त है। पुलिस ने कहा कि यह निर्णय एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया।

मां फ्लाईओवर पर टक्कर के बाद बहस करने वालों पर होगी कार्रवाई : कोलकाता ट्रैफिक पुलिस की ओर से शनिवार को एक एडवाइजरी जारी कर कहा गया कि खराब रखरखाव वाले वाहनों के बार-बार खराब होने और मामूली टक्करों पर बहस के कारण एजेसी बोस रोड और मां फ्लाईओवर पर गंभीर जाम लग रहा है। फ्लाईओवर पर यातायात को बाधित करने वाले या यातायात की आवाजाही में किसी भी तरह की बाधा उत्पन्न करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, सिवाय वास्तविक ब्रेकडाउन के मामलों के। हर दिन, मां फ्लाईओवर पर कम से कम दो से तीन वाहन खराब हो जाते हैं। तिलजला ट्रैफिक गार्ड के अधिकारी ने बताया कि अभी तक उनके क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले मां फ्लाईओवर के हिस्से में खराब होने वाले वाहनों पर कार्रवाई की गयी है। यह पता लगाना मुश्किल है कि कौन सा वाहन किसी कारण से खराब हुआ और या और कोई वाहन मालिक की लापरवाही के कारण खराब हुआ है।

मां फ्लाईओवर पर खराब होने वाले वाहनों पर हो रही है कार्रवाई

पुलिस सूत्रों के अनुसार मां फ्लाईओवर और एजेसी बोस फ्लाईओवर पर पिछले 7 दिन में 12 से अधिक वाहनों का चालान काटा गया है। इनमें से तिलजला ट्रैफिक गार्ड ने 5 वाहनों , ईस्ट ट्रैफिक गार्ड की ओर से भी 5 वाहनों और साउथ ट्रैफिक गार्ड ने भी 3 वाहनों पर अब तक कार्रवाई की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अधिकतर मामलों में खराब रखरखाव के कारण यह वाहन बीच फ्लाईओवर पर खराब हो गये थे और उसके कारण वहां की जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in