New Year in Kolkata : नये साल के स्वागत के लिए तैयार है महानगर

New Year in Kolkata : नये साल के स्वागत के लिए तैयार है महानगर
Published on

कोलकाता : नये साल की शुरुआत होने में महज कुछ ही घंटे शेष हैं। महानगर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। कोलकाता में नए साल का जश्न मनाने के लिए कई विदेशी मेहमान भी बुकिंग करा रहे हैं। इस बीच प्रशासन भी अलर्ट पर है। महानगर के लोग साल के आखिरी दिन को यादगार बनाने के लिये पार्क स्ट्रीट से लेकर एजेसी बोस रोड तक रंग-बिरंगे कपड़ों में सड़कों पर उमड़ रहे हैं। शहर के होटल, रेस्टोरेंट, पब-बार 31 दिसंबर की रात को यादगार बनाने के लिए म्यूजिक, लाइट और लजीज खानों की तैयारियों में जुटे हैं। कई जगहों पर तरह-तरह के इवेंट और प्रोग्राम का आयोजन किया गया है। इसके अलावा पार्क स्ट्रीट और इससे सटे इलाकों में कई रेस्टोरेंटों में भीड़ देखते बन रही है। यह हाल शाम का है, तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि साल की आखिरी रात कैसी होने वाली है। शाम होते ही पार्क स्ट्रीट पर लोगों खास कर युवा वर्ग का हुजूम मड़ पड़ा। अधिसंख्य लोग शाम का पार्क स्ट्रीट देखने निकले थे तो कुछ ऐसे भी लोग थे जो रेस्तरां और पबों की ओर जाने के लिए निकले थे। भीड़ सम्भालने के लिए पुलिस की खास व्यवस्था थी।

साल के अंतिम दिन को लेकर लोगों में दिख रहा है उत्साह
इसे लेकर पार्क स्ट्रीट घूमने आये प्रभाष दे ने कहा कि हर वर्ष वह साल की आखिरी शाम को अपने दोस्तों के साथ पार्क स्ट्रीट आते हैं और नये साल का स्वागत बड़े ही धूमधाम से अपने घर पर लजीज खाने-पीने के साथ मनाना पसंद करते हैं। देबजानी दे ने कहा कि काफी कम ही मौका मिलता है कि वह अपने परिवार के साथ छुट्टियों का दिन बिता पाती हैं। उन्होंने कहा कि नये साल के मौके पर वह अपने पति और बच्चे के साथ बाहर घूमने-फिरने जायेंगी और जायकों के साथ नये वर्ष का स्वागत करेंगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in