New Year 2024 : नए साल पर जरूर करें ये सरल ज्योतिष उपाय, होगा लाभ

New Year 2024 : नए साल पर जरूर करें ये सरल ज्योतिष उपाय, होगा लाभ
Published on

कोलकाता : साल 2024 का आगाज हो चुका है। ऐसे में सभी यह चाहते हैं कि नया साल बेहद अच्छा बीते। नए साल में शांति, सुख-समृद्धि और सफलता घर में वास करे। ऐसे में आज हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें आने वाले नए साल में अपनाने से न सिर्फ आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी बल्कि पूरे साल आपको शुभ परिणाम भी मिलेंगे।
नए साल 2024 में करें ये उपाय
अगर आप नौकरीपेशा हैं और चाहते हैं कि इस साल आपको नौकरी में तरक्की मिल जाए, आपकी नई जॉब लग जाए, नौकरी (नौकरी में तरक्की के उपाय) की समस्या दूर हो जाए तो इसके लिए नए साल के पहले दिन स्नान करें और उसके बाद पूजा-पाठ संपन्न कर केसर का तिलक लगाएं। केसर का तिलक लगाने से नौकरी से जुड़ी बाधाएं दूर हो जाएंगी।
अगर आप घर में सुख-समृद्धि और शांति चाहते हैं, पारिवारिक क्लेश से मुक्ति चाहते हैं और घर की उन्नति की कामना करते हैं तो नए साल में कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा हरे रंग का चुनाव करें। फिर चाहे वो कपड़े पहनने में हो या घर की दीवारों पर पेंटिंग करवाना हो। घर में शुभ पौधे भी लगा सकते हैं विशेष रूप से तुलसी का पौधा। नए साल के पहले दिन अपने इष्ट देव की पूजा करने से पहले सूर्य देव को अर्घ्य अवश्य दें और सूर्य चालीसा का पाठ करें। सूर्य देव के मंत्रों का जाप करें एवं सूर्य देव की आरती गाएं। इससे पूरे सालभर पर सूर्य की कृपा बनी रहेगी और भाग्य आपका साथ देगा। आपके सौभग्य में वृद्धि होगी और जीवन में सफलता प्राप्त होने लगेगी।
साल के पहले नारियल खरीदकर उसकी पूजा करें और घर के मुख्य द्वार पर अवश्य फोड़ें। इसके बाद उस नारियल में मौजूद जल को पूरे घर में छिड़कें। इससे घर में मजूद कैसी भी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी और सकारात्मकता का संचार होगा। इसके अलावा, आप कपूर जलाकर भी उसे पूरे घर में घुमा सकते हैं। इससे लाभ होगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in