मालदा मंडल में लेवल क्रॉसिंग के स्थान पर नई सबवे शुरू

सुरक्षा और परिचालन क्षमता में बढ़ोतरी
मालदा मंडल में लेवल क्रॉसिंग के स्थान पर नई सबवे शुरू
Published on

कोलकाता : यात्रियों और सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा व सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पूर्वी रेलवे लगातार व्यस्त लेवल क्रॉसिंग को सुरक्षित अवसंरचना से बदल रहा है। इसी कड़ी में पूर्वी रेलवे के मालदा मंडल ने अजीमगंज–न्यू फरक्का खंड में लेवल क्रॉसिंग संख्या 1/C/E के स्थान पर 03 जनवरी 2026 को एक नई लिमिटेड हाइट सबवे (LHS) को सफलतापूर्वक चालू किया। यह सबवे पोराडांगा–अजीमगंज स्टेशन के बीच स्थित है, जिससे आम जनता को सुरक्षित आवागमन मिलेगा और ट्रेनों का परिचालन बिना बाधा के सुचारु रूप से हो सकेगा।

नई एलएचएस में 10 बॉक्स सेगमेंट और 9 बेस स्लैब शामिल हैं। इसका निर्माण अजीमगंज जंक्शन और पोराडांगा स्टेशनों के बीच ट्रैफिक ब्लॉक के दौरान किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों के समन्वित प्रयास और सूक्ष्म योजना का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

शैडो ब्लॉक के दौरान परिचालन सुरक्षा और अवसंरचना की मजबूती सुनिश्चित करने के लिए व्यापक स्थायी पथ (परमानेंट वे) एवं सहायक कार्य किए गए। इनमें बल्लालपुर स्टेशन सीमा में 520 ट्रैक मीटर कंटीन्यूअस ट्रैक रिन्यूअल (CTR-P), 8 सेट टर्नआउट कार्यों का नवीनीकरण व संशोधन शामिल है, जिनमें 2 पूर्ण सेट 60 किग्रा रेल में परिवर्तन और 6 स्विच परिवर्तन किए गए। इन कार्यों से अधिक गति, कम रखरखाव और बेहतर विश्वसनीयता सुनिश्चित होगी।

ट्रैक ज्योमेट्री और राइडिंग क्वालिटी को और बेहतर बनाने के लिए CSM मशीन से 4000 ट्रैक मीटर तथा डुओमैटिक मशीन से 3500 ट्रैक मीटर की प्लेन ट्रैक टैम्पिंग की गई। इसके अतिरिक्त न्यू फरक्का जंक्शन की सीमा में UNIMAT मशीन द्वारा 4 पूर्ण सेट टर्नआउट टैम्पिंग पूरी की गई।

सुरक्षा सत्यापन के तहत 8 स्विच एक्सपैंशन जॉइंट (SEJ) का यूएसएफडी (अल्ट्रासोनिक फ्लॉ डिटेक्शन) परीक्षण किया गया और 33 नए रेल जॉइंट पूरे किए गए। एलएचएस कनेक्टिविटी के लिए धुलियन गंगा–निमटिता खंड में 45 मीटर रेल पाइलिंग सफलतापूर्वक की गई। साथ ही, अमृत भारत स्टेशन योजना (ABSS) के अंतर्गत जंगीपुर रोड स्टेशन के पास 2 गर्डर टेन्साइल स्ट्रक्चर की स्थापना भी पूरी की गई।

इस एलएचएस का सफल उद्घाटन लेवल क्रॉसिंग को समाप्त करने, यात्री सुरक्षा बढ़ाने और आधुनिक इंजीनियरिंग के माध्यम से रेलवे अवसंरचना को सुदृढ़ करने की दिशा में पूर्वी रेलवे की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, साथ ही ट्रेन परिचालन में न्यूनतम व्यवधान सुनिश्चित करता है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in