G-20 समिट में ‘नई दिल्ली घोषणा पत्र’ को मिली मंजूरी, इन मुद्दों पर बनी सभी देशों की सहमति

जी-20 सम्मेलन में मौजूद कई देशोंं के शीर्ष नेता
जी-20 सम्मेलन में मौजूद कई देशोंं के शीर्ष नेता
Published on

नई दिल्ली: जी-20 शिखर सम्मेलन दिल्ली के प्रगति मैदान में जारी है। समिट के दूसरे सेशन में नई दिल्ली जी-20 घोषणापत्र पर सबकी सहमति बनी। पीएम मोदी ने खुद इसकी जानकारी दी है। पीएम ने कहा कि हमारी टीम की कड़ी मेहनत और सबकी सहमति से घोषणा पत्र पर आम सहमति बन गई है। इसके बाद पीएम ने सभी शीर्ष नेताओं, अधिकारियों और मंत्रियों को धन्यवाद दिया।

सभी के सहयोग से बनी सहमति- PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक अच्छी ख़बर मिली है कि हमारी टीम के कठिन परिश्रम और आप सबके सहयोग से जी-20 लीडर समिट के डिक्लेरेशन पर सहमति बनी है। मेरा प्रस्ताव है कि लीडर्स डिक्लेरेशन को भी अपनाया जाए। मैं भी इस डिक्लेरेशन को अपनाने की घोषणा करता हूं।

नई दिल्ली घोषणापत्र में कई मुद्दों पर बनी सहमति

पहले सेशन में हुए बैठक में संतुलित और समावेशी विकास पर जोर दिया गया। इसके अलावा 21वीं सदी के लिए बहुपक्षीय संस्थान के बारे में चर्चा हुई। वहीं, सतत भविष्य के लिए हरित विकास समझौता हुआ। इंटरनेशनल टैक्सेशन पर सभी देशों में सहमति बनी है। तकनीकी परिवर्तन और डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचा किस तरह विकसित किया जाए इसके बारे में भी चर्चा हुई है।

आतंकवाद और मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ किस तरह पूरे विश्व में एकजुट होकर लड़ा जाए। इसपर भी सहमति बनी है। दुनियाभर में लैंगिक समानता और सभी महिलाओं और लड़कियों को सशक्त बनाने को लेकर आपस में बातचीत हुई है। इसके अलावा कई और अहम मुद्दों पर बातचीत हुई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in