Navratri 2023 Day 7: आज ऐसे करें मां कालरात्रि की पूजा, जानें पूजन विधि, भोग, मंत्र और आरती

Navratri 2023 Day 7: आज ऐसे करें मां कालरात्रि की पूजा, जानें पूजन विधि, भोग, मंत्र और आरती
Published on

कोलकाता : शारदीय नवरात्रि का सातवां दिन मां दुर्गा की सातवीं शक्ति मां कालरात्रि की पूजा करने का विधान है। मां कालरात्रि की विधिवत पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। कालरात्रि मां को सभी सिद्धियां प्राप्त होती है। तंत्र मंत्र के साधक मां कालरात्रि की पूजा करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं मां कालरात्रि का स्वरूप, भोग, मंत्र, पूजा विधि और आरती।
मां कालरात्रि का स्वरूप
मां दुर्गा की सातवीं शक्ति देवी कालरात्रि की विधिवत पूजा की जाती है। महाविनाशक गुणों से शत्रु और दुष्टों का संहार करने वाली देवी कहा जाता है। काले रंग का रूप और विशाल केश राशि को फैलाकर चार भुजाओं वाली दुर्गा है। एक हाथ में शत्रुओं की गर्दन और दूसरे हाथ में खड़क तलवार से युद्ध स्थल में उनका नाश करने वाली कालरात्रि अपने विराट रूप में नजर आती है।
मां कालरात्रि पूजा विधि
नवरात्रि के सातवें दिन सूर्योदय से पहले उठकर सभी कामों से निवृत्त होकर स्नान आदि कर लें। कलश स्थापना के बाद मां दुर्गा की विधिवत पूजा करने के साथ मां कालरात्रि की विधिवत पूजा करें। फूल-माला, सिंदूर, कुमकुम, रोली , पंचमेला, फल, मिठाई, गुड़ से बनी चीजों आदि को अर्पित करें। इसके बाद घी का दीपक जलाने के साथ धूप जलाकर मंत्र, स्तुति, चालीसा आदि का पाठ करने के बाद आरती कर लें।
मां कालरात्रि भोग
मां कालरात्रि को गुड़ और गुड़ से बनी चीजों को भोग लगाने से वह जल्द प्रसन्न होती हैं। इसके साथ ही धन-धान्य और यश-वैभव की प्राप्ति होती है।
कालरात्रि प्रार्थना मंत्र
एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता।
लम्बोष्ठी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्त शरीरिणी॥
वामपादोल्लसल्लोह लताकण्टकभूषणा।
वर्धन मूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयङ्करी॥
कालरात्रि स्तुति मंत्र
या देवी सर्वभू‍तेषु माँ कालरात्रि रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥
कालरात्रि ध्यान मंत्र
करालवन्दना घोरां मुक्तकेशी चतुर्भुजाम्।
कालरात्रिम् करालिंका दिव्याम् विद्युतमाला विभूषिताम्॥
दिव्यम् लौहवज्र खड्ग वामोघोर्ध्व कराम्बुजाम्।
अभयम् वरदाम् चैव दक्षिणोध्वाघः पार्णिकाम् मम्॥
महामेघ प्रभाम् श्यामाम् तक्षा चैव गर्दभारूढ़ा।
घोरदंश कारालास्यां पीनोन्नत पयोधराम्॥
सुख पप्रसन्न वदना स्मेरान्न सरोरूहाम्।
एवम् सचियन्तयेत् कालरात्रिम् सर्वकाम् समृध्दिदाम्॥
मां कालरात्रि स्तोत्र पाठ
हीं कालरात्रि श्रीं कराली च क्लीं कल्याणी कलावती।
कालमाता कलिदर्पध्नी कमदीश कुपान्विता॥
कामबीजजपान्दा कमबीजस्वरूपिणी।
कुमतिघ्नी कुलीनर्तिनाशिनी कुल कामिनी॥
क्लीं ह्रीं श्रीं मन्त्र्वर्णेन कालकण्टकघातिनी।
कृपामयी कृपाधारा कृपापारा कृपागमा॥
कालरात्रि कवच
ॐ क्लींमें हदयंपातुपादौश्रींकालरात्रि।
ललाटेसततंपातुदुष्टग्रहनिवारिणी॥
रसनांपातुकौमारी भैरवी चक्षुणोर्मम
कहौपृष्ठेमहेशानीकर्णोशंकरभामिनी।
वाजतानितुस्थानाभियानिचकवचेनहि।
तानिसर्वाणिमें देवी सततंपातुस्तम्भिनी॥
कालरात्रि आरती
कालरात्रि जय-जय महाकाली। काल के मुंह से बचानेवाली ।।
दुष्ट संघारक नाम तुम्हारा। महाचंडी तेरा अवतारा ।।
पृथ्वी और आकाश पे सारा। महाकाली है तेरा पसारा ।।
खड्ग खप्पर रखनेवाली। दुष्टों का लहू चखनेवाली ।।
कलकत्ता स्थान तुम्हारा। सब जगह देखूं तेरा नजारा ।।
सभी देवता सब नर-नारी। गावें स्तुति सभी तुम्हारी ।।
रक्तदंता और अन्नपूर्णा। कृपा करे तो कोई भी दुख ना ।।
ना कोई चिंता रहे बीमारी। ना कोई गम ना संकट भारी ।।
उस पर कभी कष्ट ना आवे। महाकाली मां जिसे बचावे ।।
तू भी भक्त प्रेम से कह। कालरात्रि मां तेरी जय ।।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in