Muharram in Kolkata : कल घर से निकलने के पहले जरूर पढ़ लें ये खबर | Sanmarg

Muharram in Kolkata : कल घर से निकलने के पहले जरूर पढ़ लें ये खबर

कल मुहर्रम पर महानगर में सुरक्षा चाक-चौबंद, ट्रैफिक होगी प्रभावित
करीब 4 हजार पुलिस कर्मी रहेंगे तैनात
कल शहर में निकाली जायेगी बड़ी 12 एवं छोटे 240 रैली

कोलकाता : कल मुहर्रम के दिन पूरे कोलकाता में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। कोलकाता पुलिस की तरफ से पूरे महानगर में चार हजार से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनाता किया जाएगा। पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार को महानगर के विभिन्न इलाकों में कुल 262 छोटी-बड़ी तजिया निकाली जायेगी। इसमें 240 छोटी एवं 12 बड़ी तजिया शामिल है। सभी बड़े जुलूस में डिप्टी कमिश्नर रैंक के पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे, जबकि छोटे-छोटे रैली में असिस्टेंट कमिश्नर रैंक के अधिकारी तैनात रहेंगे।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि किसी भी जगह पर कोई अशांति की घटना न हो, इसके लिए विशेष निगरानी रखी जा रही है। पुलिस की तरफ से डिप्टी कमिश्नर रैंक के अधिकारी के साथ असिस्टेंट कमिश्नर रैंक के अधिकारी के साथ विभिन्न थानों के ओसी से लेकर एडिशनल ओसी सभी को अपने इलाकों में सुरक्षा के ड्यूटी में सुबह से ही तैनात रहने को कहा गया है। किसी भी व्यक्ति पर संदेह होने पर तुरंत उसे पकड़कर पूछताछ करने को कहा गया है। कहीं भी छोटी से छोटी किसी भी तरह की अनचाही घटना होने पर तुरंत लालबाजार को इसकी सूचना देने का निर्देश दिया गया है। पुलिस की तरफ से पूरी तरह से शांति श्रृंखला को बरकरार रखने के लिए पुलिस का सहयोग करने का आवेदन लोगों से किया गया है।
एमजी रोड सहित कई सड़कें हो सकती है अचल
मुहर्रम के मद्देनजर सेंट्रल एवेन्यू. एमजी रोड, एपीसी रोड, डी.एच रोड, पार्क सर्कस इलाके में भी कई सड़कें अचल हो सकती है। इसलिए एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन की तरफ त जाने वाले लोगों को घर से पहले निकलने में ही सहूल‌ियत होगी। कोलकाता ट्रैफिक पुलिस की ओर से सुबह से ही विभिन्न इलाकों में नजरदारी रखी जाएगी। महर्रम के डुलूस के समय वाहनों को छोटे-बड़े सड़कों से डायवर्ट किया जाएगा।

 

Visited 13,740 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
14
0

One thought on “Muharram in Kolkata : कल घर से निकलने के पहले जरूर पढ़ लें ये खबर

  1. 1

    बहुत दुखद घटना है दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिया जाए और निर्दोसो को सताया न जाए हमारे कानून के रखवालों से यही नम्र निवेदन है जय हिंद जय भारत

Comments are closed.

मुख्य समाचार

नई दिल्ली: कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के बाद पश्चिम बंगाल देश की राजनीति का नया
कोलकाता: कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी और हत्या के मामले ने पूरे देश को झकझोर कर रख
कोलकाता: बंगाल में बढ़ रही हिंसा के बाद आज भाजपा पार्षद सजल घोष को पुलिस ने तनावपूर्ण स्थिति में लेबुटाला
बारासात : पश्चिम बंगाल में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को सुबह आरोप लगाया कि उत्तर 24 परगना
कोलकाता : आरजी कर अस्पताल में डॉक्टर की बलात्कार कर हत्या के मामले में इंसाफ तथा मुख्यमंत्री के इस्तीफा की
कोलकाता : भाजपा ने आज लालबाजार के सामने एक जोरदार प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने 'छात्र समाज' के गिरफ्तार आंदोलनकारियों की
कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने भाजपा द्वारा घोषित 12 घंटे की हड़ताल पर प्रतिक्रिया देते हुए स्पष्ट किया है
कोलकाता : बाबूघाट पर प्रदर्शनकारियों ने उग्र विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस की एक मोटरसाइकिल में आग लगा दी। यह
कोलकाता : भाजपा ने बंगाल में आगामी बुधवार को यानी कल का 12 घंटे की व्यापक हड़ताल का आह्वान किया
- पुलिस की तैनाती और बैरिकेड्स के बावजूद प्रदर्शन जारी, स्थिति गंभीर कोलकाता : राज्य सचिवालय के बेहद करीब, लगभग
कोलकाता : राज्य सचिवालय के समीप पांच महिलाएं मुख्यमंत्री से मुलाकात करने की दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ पहुंचीं। इन महिलाओं
कोलकाता : नवान्न अभियान के दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा फेंकी गई ईंट से एक रैफ (रैपिड एक्शन फोर्स) के जवान का
ऊपर