Ballia के Medical Store में घुसकर बंदरों ने खाई खूब सारी दवाइयां

Ballia के Medical Store में घुसकर बंदरों ने खाई खूब सारी दवाइयां
Published on

बलिया : जंगली जानवरों में सबसे ज्यादा शरारती बंदर की प्रजातियों को माना जाता है। बंदर राह चलते लोगों के हाथों से भी सामान छीनकर भाग जाते हैं। इतना ही नहीं कभी-कभार थप्पड़ लगाने से भी ये पीछे नहीं हटते हैं। अब जो वीडियो वायरल हो रहा है वो बंदर से ही जुड़ा हुआ है। बलिया के टीडी कॉलेज चौराहा स्थित राज श्री मेडीकल स्टोर से एक अनोखा वीडियो सामने आया है। यहां दवा की दुकान में रात के अंधेरे में चोरों की तरह घुसकर दो बंदरों ने खूब दवाइयां खाई, जिसकी लाइव तस्वीर CCTV कैमरे में कैद हुई है। दुकानदार ने बताया कि बंदरों ने साइड इफ़ेक्ट वाली दवाइयां नहीं खाईं।

एक खा रहा था दवाई, दूसरा कर रहा था निगरानी

मेडिकल स्टोर में सीसीटीवी कैमरे से चोरी की घटना का खुलासा हुआ तो लोगों के होश उड़ गये। दुकान में चोरी से प्रवेश कर दो बंदरों ने जो कार्य प्रणाली को अंजाम दिया उसको देखकर सब चौंक गए। इन बंदरों की बुद्धिमानी इंसान के दिमाग को भी फेल कर दिया। एक बंदर दवा की दुकान में फायदेमंद दवाओं का सेवन कर रहा है, तो दूसरा बंदर अपने साथी की निगरानी कर रहा है।

ORS इलेक्ट्रोल और ENO खाकर डाइजेस्ट किया

दुकानदार धनंजय कुमार वर्मा ने बताया कि रात के अंधेरे में दो बंदरो ने दुकान में घुसकर एंटीबयोटिक दवाइयां छोड़ बीकास्यूल टेबलेट, विटामिन सहित कई दवाइयों का सेवन किए हैं। ORS इलेक्ट्रोल और ENO खाकर डाइजेस्ट किया।बंदरों ने साइड इफेक्ट वाली दवाइयों का सेवन नही किया।

दुकान के अंदर सारी दवाइयां बिखरी पड़ी थी

दुकानदार ने बताया कि 15 से 20 हजार रुपये तक कि दवाइयों का नुकसान हुआ हैं। दुकानदार को सुबह जानकारी मिली कि दुकान के अंदर सारी दवाइयां बिखरी पड़ी है, कुछ दवाइयां गायब है जब उन्होंने अपना CCTV चेक किया तो असली चोर पकड़ा गया। रात करीब 3 बजे दो बंदर उनके दुकान में सीढ़ी के रास्ते घुसे थे। एंटीबायोटिक दवाइयां छोड़ बाकी कई दवाइयां खा गए, मलहम भी दांत से खोलकर नुकसान किए।

एक बंदर ने कई बार बाहर से निगरानी भी की
रात के अंधेरे में दवा की दुकान के अंदर सीसीटीवी कैमरे में कैद यह तसवीरें DM आफिस के ठीक बाहर की हैं। सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है कि कैसे रात के अंधेरे में दोनों बंदर दवाइयों का मजा ले रहे हैं। एक बंदर तो बार-बार बाहर जाकर इंसानों की तरह किसी के आने जाने की निगरानी भी करता दिख रहा है, तो दूसरा बंदर दवाइयां खा रहा है। यह सारी तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गईं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in