

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने उत्तर 24 परगना संदेशखाली में ईडी अधिकारियों और सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले के मामले में केंद्र से हस्तक्षेप की मांग की है। शुभेंदु अधिकारी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर घटना की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर घटना की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से कराने की भी मांग की है।
संदेशखाली के विषय का जिक्र करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने एक्स हैंडल पर लिखा, "बर्बर'। पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। तृणमूल नेता शाहजहां शेख के घर पर तलाशी अभियान के दौरान ईडी और सीआरपीएफ अधिकारियों पर हमला हुआ'। हमले के दौरान कई ईडी अधिकारी और सीआरपीएफ के जवान घायल हो गये हैं। इस दौरान मीडिया को भी नहीं बख्शा गया। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रामाणिक ने भी संदेशखाली मुद्दे पर बयान दिया है।
देखें वीडियो