कोलकाता : पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ा त्योहार दुर्गा पूजा करीब है। पूजा से पहले शॉपिंग की भीड़ संभालने के लिये मेट्रो रेलवे पूरी तरह तैयार है। यह ऐसा समय होता है जब कोलकाता के साथ ही उपनगराें से भी लोग यहां के मार्केट में पूजा की शॉपिंग करते हैं। ऐसे में प्री-पूजा स्पेशल सर्विस चलाने के लिये मेट्रो रेलवे ने योजना बना ली है। अन्य वर्षों की भांति इस साल भी मेट्रो अधिकारियों ने प्री-पूजा स्पेशल सर्विसेज चालू करने की योजना बनायी है ताकि शॉपर्स की अतिरिक्त भीड़ संभाली जा सके। मेट्रो की ओर से बताया गया कि मुख्य तौर पर यात्रियों की भीड़ महात्मा गांधी रोड, सेंट्रल मेट्रो स्टेशनों पर हो रही है जो बड़ाबाजार इलाके के नजदीक है। बड़ाबाजार पूर्वी भारत का बिजनेस हब है जहां हजारों की संख्या में लोग शॉपिंग के लिये उमड़ते हैं। इसके साथ ही न्यू मार्केट के निकट स्थित एसप्लानेड मेट्रो स्टेशन पर भीड़ काफी बढ़ी है, विशेषकर युवा वर्ग की भीड़ यहां उमड़ रही है। हातीबागान जाने के लिये लोग श्यामबाजार मेट्राे स्टेशन का लाभ ले रहे हैं। गरियाहाट जाने वाले शॉपर्स कालीघाट मेट्रो स्टेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं। कोलकाता के निकटवर्ती जिलों में रहने वाले लोग दक्षिणेश्वर, दमदम और कवि सुभाष मेट्राे स्टेशनों को कोलकाता के गेटवे केे तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं। अत्यधिक भीड़ देखते हुए अतिरिक्त बुकिंग काउंटर सभी स्टेशनों पर खोले गये हैं।