kolkata, metro, railway, westbengal, metrorail, qrcode, scanner
मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर प्रवेश करने के लिए पेपर टिकट के क्यूआर कोड को स्कैन करता युवक

डिजिटल भुगतान मोड्स के लिए मेट्रो का शिविर

Published on

मेघा, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : मेट्रो रेलवे में पेश किए गए विभिन्न डिजिटल भुगतान मोड्स से यात्रियों को परिचित कराने और टिकटिंग में डिजिटल लेनदेन की हिस्सेदारी बढ़ाने के उद्देश्य से शनिवार को ब्लू लाइन, ग्रीन लाइन और येलो लाइन के सभी स्टेशनों पर मेट्रो स्टाफ द्वारा विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में मेट्रो उपयोगकर्ताओं को उन्नत 'आमार कोलकाता मेट्रो' ऐप, एचडीएफसी स्मार्ट गेटवे के साथ अतिरिक्त भुगतान सुविधा और इसे गूगल प्ले स्टोर (एंड्रॉयड) तथा ऐप स्टोर (आईओएस) से डाउनलोड करने की प्रक्रिया के बारे में जागरूक किया गया। मेट्रो स्टाफ ने इसका उपयोग करने की विधि भी प्रदर्शित की। मेट्रो यात्रियों को यूपीआई भुगतान आधारित टिकटिंग सिस्टम की मदद से एएससीआरएम मशीनों के माध्यम से टोकन खरीदने और स्मार्ट कार्ड रिचार्ज/खरीदने में सहायता प्रदान की गई। उन्होंने डिजिटल सिस्टम अपनाने और टोकन, मोबाइल आधारित क्यूआर कोड टिकट, स्मार्ट कार्ड खरीदने तथा इसे रिचार्ज करने के स्मार्ट तरीकों में स्थानांतरित होने की उत्सुकता दिखाई।


logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in